नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित
1 min readनोएडा, 21 जनवरी।
नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को शहरी एवं आवासन मंत्रालय भारत सरकार के सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अन्तर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रितु माहेश्वरी (आई.ए.एस). मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल सीवर विभाग के कर्मचारियों (सफाई नित्र) एवं उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया एवं उन्हें कार्यक्षेत्र में उपयोगी सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित भी किया गया। इस कार्यक्रम का विस्तृत विवरण जल/सीवर विभाग के महाप्रबन्धक पी के कौशिक एवं उप महाप्रबन्धकल) आर पी सिंह द्वारा बताया गया कि नौएडा क्षेत्र में सीवर लाईन सफाई के लिए कुल 171 सफाई मित्र भारत सरकार के मापदंडों के अनुरूपकृत कार्यवाही निम्नवत है:
● भारत सरकार के CPHEEO मापदंड के अनुसार PPF Kit विभिन्न सुरक्षा उपकरण जैसे- Dress, Mask, Helmet, Gumboot, Oxygen cylinder, Reflective jackets आदि से पूर्णता सुसज्जित किया। इस कार्यक्रम में जल सीवर विभाग के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले सफाई मित्रों को उनके विशेष योगदान की सराहना करते हुए प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ प्रबन्धक श्री सत्येन्द्र गिरी ने बताया कि नौएडा प्राधिकरण का जल/सीवर विभाग भारत सरकार के CPHEEO] मापदंडों के अनुसार सभी सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं नौएडा में सफाई के लिए 100% यांत्रिक विधि अपना रहा है, इसके लिए युद्ध स्तर पर सीवर सम्बन्धित समस्याओं का अवलोकन कर उनका नियमित निस्तारण किया जा रहा है। नौएडा क्षेत्र में सीवर सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण हेतु टोल फ्री नम्बर “मेरे शहर की धड़कन 14420 पूर्णतः 24×7 संचालित है। नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध सभी सीवर नेटवर्क के अनुरक्षण हेतु प्रयोग की जाने वाली यांत्रिक मशीनें क्रमशः जैसे सुपर-सकर मशीन, जेटिंग एवं सेक्शन मशीन तथा बोलेरो पर स्थापित जेटिंग मशीन का आवश्यक पर्याप्त मात्रा में प्रबन्ध किया गया तथा नौएडा क्षेत्र में समस्त सीवर सफाई कार्यों को मैकेनिकल तरीके से ही करने हेतु प्रतिषद्ध किया गया।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को उनके योगदान की सराहना करते हुये कहा कि नौएडा को स्वच्छ रखने में आप सभी का अमूल्य योगदान है. इसी क्रम में नौएका प्राधिकरण इस अभियान के अन्तर्गत सभी सफाई मित्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये नये यूनिफार्म PPE KH आधुनिक उपकरणों की सफाई व्यवस्था को सुदृढीकरण कार्यक्रम में दौरान वरिष्ठ प्रबन्धक श्री संजय पराशर पूर्व | श्री ए० के० वरून सहित जल / सीवर विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा सभी उपकरणों की प्रदर्शनी एवं उपयोगिता प्रदर्शित की गई।
6,659 total views, 2 views today