नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मोदी और योगी के नेतृत्व में भारत विश्व में सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभरेगा- प्रांशु दत्त द्विवेदी

1 min read

नोएडा, 22 जनवरी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने चुनाव कार्यालय सेक्टर 4 में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की चुनावी रणनीति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में प्रांशु दत्त द्विवेदी में सभी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क के दौरान जनमानस को योगी जी एवं मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने को कहा कि किस प्रकार से आज उत्तर प्रदेश सर्वाधिक विदेशी निवेश वाला प्रदेश बन गया है आज उत्तर प्रदेश में बने उत्पाद विश्व में निर्यात किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि यह योगी जी के कुशल प्रशासन का ही नतीजा है कि आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं सर्वाधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा अपराधियों को उनकी सही जगह पर भेजा जा रहा है॥ आज उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास मोदी जी एवं योगी जी की सही नीतियों का ही परिणाम है॥ उन्होंने बताया कि आज संपूर्ण विश्व मैं मानवता के सर्वश्रेष्ठ आदर्श पुरुष प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ हो चुका है और आने वाले वर्षों में भारत विश्व में सिर्फ आर्थिक और सामरिक ताकत के रूप में ही नहीं उभरेगा अपितु भारत आने वाले वर्षों में विश्व का सांस्कृतिक नेतृत्व भी करेगा और मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनकर विश्व को शांति एवं समृद्धि के मार्ग पर आगे ले जायेगा॥ उन्होंने सभी से पूर्ण शक्ति के साथ एकजुट हो नोएडा के वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह जी की जीत को उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत बनाने का व्रत दिलाया॥ संपूर्ण नोएडा भारत माता के नारों से गूंज उठा, प्रांशु के उद्बोधन के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था और ऐसा प्रतीत हो रहा है भाजपा को पुनः जन आशीर्वाद प्राप्त होगा॥
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अरुण यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है तो वही अयोध्या में भव्य राम मंदिर एवं काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण भविष्य में भारत की सांस्कृतिक विरासत के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगे॥
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे जन सम्पर्क अभियान एवं डिजिटल माध्यम से प्रत्येक दिन चलाये जा रहे हैशटैग और प्रचार अभियान की सराहना करी तथा कार्यकर्ताओं से आगामी 10 फरवरी को हर बूथ पर भाजपा विजयी बने इसकी रुपरेखा बना करके सभी वोटरों से सम्पर्क करने का प्रण दिलाया॥

कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला युवा मोर्चा प्रभारी भाजपा नोएडा महानगर मनीष शर्मा ने कहा कि, ” वक्त कम है कुछ लोगों को मैं जगाता हूं कुछ लोगों को तुम जगा दो” उन्होंने कहा कि आज नोएडा में हो रहे विदेशी निवेश के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं तथा स्व रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं, मनीष शर्मा ने कहा कि सभी युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी संपर्क करके मोदी जी एवं योगी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए॥

भाजयुमो नोएडा महानगर ने रामनिवास के नेतृत्व में नोएडा महानगर में युद्ध स्तर पर जनसंपर्क अभियान आरंभ किया,युवा मोर्चा ने सुल्तानपुर रायपुर असगरपुर बख्तावरपुर और रिछपालगढ़ी एवं सेक्टर 6,7,12,22,41,75,119,120 सहित सभी सेक्टरों में जनसंपर्क अभियान को तीव्र गति प्रदान कर नोएडा महानगर से भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह जी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का जनमानस से अनुरोध किया॥
रामनिवास यादव ने जनता से आदरणीय योगी जी के हाथों को और मजबूत बनाने के लिए तथा उन्हें पुनः एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए पंकज सिंह जी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया॥
कार्यक्रम का अद्भुत संचालन अनुज शर्मा ने किया,कार्यक्रम में गणेश जाटव, उमेश त्यागी, अरुण यादव, ऋषभ शर्मा, राज नागर, अनुज कश्यप,सुनील गुर्जर अनुज शर्मा, अर्पित मिश्रा सत्यम सिंह मोहित शर्मा धर्मेंद्र चौहान विपुल शर्मा नवीन मिश्रा नरेंद्र जोगी राजू पंडित प्रवीण चौहान नीरज चौहान विनय संजय चौधरी श्रवण गौतम साधना शर्मा विक्रांत राणा राजेश शाह अंकित अवाना राहुल शर्मा कपिल धारीवाल विपिन प्रधान, आकाश शर्मा उत्कर्ष मिश्रा शुभम पांडे शिवा ठाकुर मोनू जोगी राजेश कौशिक टीटू वैष्णो मुंतजीर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 10,563 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.