आम आदमी पार्टी में नोएडा में चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
1 min readनोएडा, 23 जनवरी।
नोएडा विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी के पर्चे को डोर टू डोर के माध्यम से घर घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । भूपेन्द्र जादौन ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता नोएडा के मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की बिजली गारंटी ,युवाओं के रोजगार की गारंटी,शिक्षा की गारंटी और महिला सशक्तिकरण के पार्टी के प्रमुख मुद्दों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं और नोएडा वासियों के बुनियादी मुद्दों पर काम करने का मतदाताओं को आश्वासन दे रहे है। नोएडा में बदलाव लाने के लिये आम आदमी पार्टी के लिये वोट और समर्थन की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन पालन करते हुये पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर 56 और सेक्टर 34 के विभिन्न अपार्टमेंट्स और मार्केट में डोर टू डोर कर केजरीवाल की गारंटी के बारे में बता रहे है । डोर टू डोर में कैलाश शर्मा,राकेश अवाना जिला उपाध्यक्ष, नितिन प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष, जय किसन जैसवाल, विनीत राजपूत,शंकर चौधरी,विजय श्रीवास्तव, राजीव कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
5,940 total views, 2 views today