नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने चुनाव प्रचार में हर कदम पर साथ खड़े होने का वादा किया
1 min readनोएडा, 25 जनवरी।
काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने आज 25 फूटा सैक्टर 63, अलीवर्दीपुर, जलपुरा, हल्द्वानी, सिलिकॉन सिटी सैक्टर 76, प्रतीक स्टाइलोम सैक्टर 45, आम्रपाली प्रिंसली में अपार्टमेंट्स में चुनावी दौरा कर अपने लिए वोट माँगे। हर जगह काँग्रेस प्रत्याशी का गर्मजोशी के स्वागत किया गया तथा उनका समर्थन किया गया। पंखुड़ी ने लोगों से वचन दिया कि वह उनकी हर समस्या जैसे स्कूल में फीस बढ़ोतरी, युवाओं के रोजगार की समस्या, ट्रैफिक की समस्या, बिजली की दरों में व्रद्धि सहित आप लोगों की समस्या का समाधान होगा तथा रोजमर्रा की कोई भी समस्या होगी तो मै आप लोगो के साथ मे खड़ी मिलूँगी। पंखुड़ी पाठक के परिवार की महिला सदस्यों ने भी आज नोएडा के विभिन्न गाँवो में काँग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी के लिए वोट मांगे। आज चुनाव प्रचार करने वालों पवन शर्मा, फिरे सिंह नागर, राजन बिष्ठ, कैप्टेन पीएस रावत, संजय तनेजा, रोहित सपरा, यतेंद्र शर्मा, गगनदीप कौर, कंचन तिवारी, इरशाद, कादिर खान, सैफ खान, राहुल शर्मा, अमित यादव,गौतम झा, राधा, सहित कई काँग्रेस कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल हुए।
2,246 total views, 2 views today