सूर्या संस्थान में गणतंत्र दिवस मनाया गया
1 min read
नोएडा, 26 जनवरी।
सूर्या संस्थान में आज 73वां गणतंत्र धूमधाम से मनाया गया। भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संस्थान न्यास मंडल के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराया। उन्होंने बताया कि अगस्त 1947 में भारत छोड़ते समय तत्कालीन ब्रिटिश प्रधान ने कहा था कि भारत इस स्वतंत्रता को संभाल नहीं सकेगा। किंतु हमारा लोकतंत्र दिन प्रति दिन और भी सुदृढ़ होता जा रहा है।
संस्थान द्वारा संचालित सूर्याशा पॉलीटेक्निक की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य-संगीत के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि श्री अनुज अग्रवाल और श्री बी डी गुप्ता ने पॉलीटेक्निक के छात्र-छात्राओं को जॉब दिलाने का आश्वासन दिया।
कलाकार छात्राओं को लॉयनेस क्लब सुरभि की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पॉलीटेक्निक के स्टूडेंट्स, सूर्या संस्थान के सदस्य, लॉयनेस क्लब सुरभि की पदाधिकारी, जलाधिकार संस्था के सचिव व कोषाध्यक्ष , सूर्या संस्थान के न्यासी मंत्री देवेन्द्र मित्तल व वरिष्ठ पत्रकार श्री विनोद शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ ने की। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती शीला झुनझुनवाला ने टेलीफोनिक संदेश के माध्यम से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
8,910 total views, 2 views today