नोएडा विधानसभा में पंकज सिंह ने किया डोर टू डोर कैम्पेन, नवाब सिंह नागर ने समर्थन में नयाबांस व अट्टा में लगाई चौपाल
1 min readनोएडा, 26 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह ने जनसंपर्क कर नोएडा वासियों से उनको पुनः भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया:
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा वासियों से जनसंपर्क कर विधायक पंकज सिंह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करी, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है आज उत्तर प्रदेश विदेशी निवेश के मामले में देश में अग्रणी स्थान पर पहुंच गया है उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था मजबूत होने से आज प्रदेश में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, पंकज सिंह ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से समूचे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
भाजपा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं जिला युवा मोर्चा प्रभारी मनीष शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धि को बताया और जब से भाजपा की सरकार प्रदेश या देश में बनी है तब से अब तक सरकार ने किसानों, मजदूर पिछड़ा वर्ग के लिए काम किया है ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेको योजनाएं लाई जैसे किसान सम्मान निधि,किसानों के बिजली बिल माफ किया और उन्होंने कहा कि गांव में चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का खूब सहयोग मिल रहा है।
विधायक पंकज सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विभिन्न सेक्टर वासियों से जन संपर्क कर उनका समर्थन मांगा॥
पंकज सिंह के साथ भाजपा नोएडा महानगर एवं युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 11,12,74,75,76,77,78,41,47,31,107,100,30 इत्यादि स्थानों पर जनसंपर्क करके जनता से भारी मतों से विधायक पंकज सिंह को विजयी बनाने का अनुरोध किया॥
भाजपा के साइबर योद्धाओं ने भी चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाया हुआ है और पूरे नोएडा महानगर में भाजपा के साइबर योद्धा योगी जी और मोदी जी की जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं॥
इस अवसर पर पंकज झा ,कल्लू सिंह अर्पित मिश्रा अरुण वसोया अजीत पांडे, सुनीता शर्मा ,जितेंद्र सिंह तोमर, सत्यम सिंह विपुल शर्मा धर्मेंद्र चौहान अनुज शर्मा नरेंद्र जोगी राजेश शाह प्रवीण चौहान संजय चौधरी विनय नीरज चौहान पुष्पा भट्ठ रितु रेनिवाल कविता रोहिल्ला,घनश्याम यादव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवाब सिंह नागर की लगी चौपाल
उत्तर प्रदेश गन्ना संस्थान के राज्यमंत्री पूर्व विधायक श्री नवाब सिंह नागर ने नोएडा विधानसभा के नयाबास और अट्टा गांव में नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पंकज सिंह के पक्ष में चौपाल लगा कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने को अपील किया ।
आज नोएडा विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नयाबास और अट्टा गांवों में उत्तर प्रदेश के गन्ना संस्थान के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री नबाब सिंह नागर जी ने नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी पंकज सिंह जी के किसान चौपाल और डोर टू डोर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील ग्रामवासियों से किया।
नवाब सिंह नागर जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उपलब्धि को जनता को बताया और नोएडा विधानसभा के विकास के बारे में ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि जितना विकास का कार्य नोएडा शहर में पंकज सिंह जी के कार्यकाल में हुआ उतना ही विकास का कार्य नोएडा के गांवो में भी किया गया।
चौपाल में उपस्थिति ग्रामवासियों को नागर जी ने कहा भाजपा सरकार ने सभी वर्ग के लोगो के लिए काम किया है भाजपा सरकार ने पिछड़ों, शोषित, वंचित लोगो के लिए अनेकों कार्य किए जो सराहनीय है, लोगो से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील किया।
इस मौके पर चंदगीराम यादव, सचिन अंबाबता, महेश अवाना, योगेंद्र चौधरी, चमन अवाना, ओमवीर अवाना, घनश्याम यादव, मुक्तानंद प्रधान, इंद्राज खटना, सतपाल अवाना ,अनिल मास्टर , सुमित भाटी , गुलाब प्रजापति, प्रवीण कुमार झा, अभय त्यागी, विजय अवाना ,अशोक यादव, सुनील कुमार , राजेश अवाना, प्रदीप भारद्वाज, प्रवीण तोमर , सर्वेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार कर्ण, राहुल मुखिया, निखिल झा , चंदन शर्मा , दीपक अवाना , शिवम कुमार सहित अन्य देवतुलय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
7,658 total views, 2 views today