नोएडा में पुलिस जांच के दौरान लक्जरी गाड़ी में मिले 21 लाख 23 हजार रुपये, किसके हैं छानबीन शुरू
1 min read
नोएडा, 27 जनवरी।
आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अवैध हथियार, शराब व अन्य प्रतिबंधित व चुनाव को प्रभावित करने के लिए सामान आदि की तस्करी रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्धनगर से सटे सभी जनपदों के बॉर्डर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार इसी क्रम में दिनांक 26/01/2022 को थाना सेक्टर-58 पुलिस नोएडा व एसएसटी (स्थाई निगरानी समिति ) द्वारा चेकिंग के दौरान संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-60 चौकी के पास से आ रहे कार(पोर्श) सवार रोहित अवाना पुत्र भगत सिंह के पास से 21,23,990 रुपए बरामद किए गए है, जिनके संबंध में रोहित अवाना द्वारा कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उक्त संपत्ति को सीज करके नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
3,647 total views, 2 views today