दादरी विधानसभा से आप प्रत्याशी संजय सिंह तुगलपुर ने कहा, पार्टी का गारंटी कार्ड याद रखें जनता
1 min readनोएडा, 28 जनवरी।
आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह(तुगलपुर) ने शुक्रवार को पतवाड़ी गांव में लोगो के बीच जन-सम्पर्क किया। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। संजय सिंह (तुगलपुर)ने गॉंव वासियों को बताया कि कल लखनऊ में प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह केजरीवाल ने गारंटी पत्र जारी किया जिसे दूसरी पार्टी घोषणा पत्र कहती है
इस पत्र में लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त, पुराने बिजली के बिल माफ,24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी । 10 लाख बेरोजगारों को प्रतिवर्ष नौकरियां और नौकरी न मिलने तक रुपये 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।माताओ-बहनों को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा ।पूरे बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर ख़र्च किया जायेगा।किसानों को फसल का भुगतान 24 घण्टे में उनके खाते में किया जाएगा। गन्ने का दाम हर साल बढ़ाया जाएगा। प्रदेश का कोई भी जवान डयूटी पर या कोई पुलिसकर्मी शहीद होता है तो उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी की स्टार प्रचारक नीलम यादव ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में और गांव चक सबरी, छोटी मिलक व अच्छेजा गांव में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय व दादरी अध्यक्ष पुष्पा भाटी के साथ महिलाओं ने डोर टू डोर प्रचार कर संजय तुगलपुर के पक्ष में मांगे.।
4,212 total views, 2 views today