जेवर में बीजेपी प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह ने किया जन सम्पर्क, मांगे वोट
1 min read
जेवर, 29 जनवरी।
जेवर विधायक और भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को ग्राम कुरैव, बनवारीवास, रामनेर, किशोरपुर, धनसिया, दस्तमपुर व नीमका आदि गांव का डोर टू डोर जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जेवर विधानसभा क्षेत्र से विजयी बनाने का आह्वान किया।
जेवर विधायक व प्रत्याशी ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी 24 करोड़ जनता के हितों को संरक्षित किए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा किसानों की समृद्धि व गरीबों का उत्थान भी प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है।
जेवर विधायक व प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि आजादी के बाद से अब तक की जितनी भी सरकारें आई, जो गरीबी मिटाने का नारा देकर, अपना और अपने परिवार का लाभ हासिल करते रहे, लेकिन सन 2017 के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश की 24 करोड़ जनता को ही अपना परिवार माना है।
9,338 total views, 2 views today