40 साल पहले की थी हत्या, मिली थी उम्रकैद, 12 साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, बचने को बदला नाम
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11 जुलाई को पैरोल पर 12 साल से फरार अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र रामफूल निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर को डिफेन्स कालोनी थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद से गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागार आगरा भेजा गया है।
40 साल पहले की थी सुनार की हत्या
वर्ष 1981 में अभियुक्त राजेन्द्र ने अपने भाईयो नरपत और रिचपाल के साथ मिलकर पैसो के लेनदेन के कारण सुनार मृतक रतीराम वर्मा को कुएं में फेंक कर हत्या कर डाली थी तथा उसके लडके का अपहरण कर ले आए थे । इस प्रकरण सुनार रतिराम वर्मा की मृत्यु हो गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु.अ.स. 182/81 धारा 364/302 भादवि पंजीकृत हुआ दौराने ट्रायल अभियुक्तगणो को आजीवन कारावास की सजा हुई । वर्ष 2009 में अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र रामपुर निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पैरोल पर बाहर आया । ग्राम खेडी में अपनी समस्त चल अचल संपत्ति को बेचकर पुलिस से छिपकर नाम बदलकर रहने लगा । काफी प्रयास के बाद भी पैरोल से फरार अभियुक्त राजेन्द्र उपोरक्त का कुछ पता नही चल रहा था । 11 जुलाई को मुखबिर खास से सूचना मिली की पैरोल से फरार अभियुक्त राजेन्द्र उपरोक्त अपनी पत्नी के साथ डिफेन्स कालोनी थाना टीला मोड गाजियाबाद में अपना वास्तविक नाम बदलकर मास्कट के नाम से रह रहा था।
1,609 total views, 2 views today