यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा में ली मीटिंग
1 min readनोएडा, 30 जनवरी।
नॉएडा में भाजपा की चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह रहे । बैठक में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा , नॉएडा विधायक और भाजपा प्रत्याशी श्री पंकज सिंह भी रहे। इस विधानसभा संचालन समिति बैठक राधा मोहन सिंह ने सभी पदाधिकारियों और समिति के लोगों से डोर टू डोर जनसम्पर्क और साथ ही सरकार द्वारा किए विकास कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की बात रखी। चुनाव में बहुत थोड़ा समय को देखते उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपने बूथ को मज़बूत करने पर ज़ोर दिया और कहा सभी लोग ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने बूथ पर लोगों से जन सम्पर्क में रखें।
इस बैठक में महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, बसंत त्यागी , अशोक मोंगा, चुनाव संचालन समिति के सभी पदाधिकारी साथ मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारी रहे।
4,308 total views, 2 views today