गौतमबुद्धनगर जिले के नेता यतेंद्र कसाना को रालोद ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया
1 min readलखनऊ, 30 जनवरी।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा यतेंद्र कसाना को राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यतेंद्र कसाना ने कुछ महीने पहले कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था। यतेंद्र कसाना ने लोनी विधानसभा से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी बनने के लिए काफ़ी तैयारी भी की थी लेकिन वहाँ से पार्टी ने मदन भैया को प्रत्याशी बना दिया था अब यतेंद्र कसाना को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। यतेंद्र कसाना के परिवार की गुर्जर समाज मे अच्छी पकड़ है और उनके पिता स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह बागी पश्चिम उत्तरप्रदेश के बड़े किसान नेता रहे है। यतेंद्र कसाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का धन्यवाद किया है l
4,811 total views, 2 views today