नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण ने किया स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह का आयोजन

1 min read

नोएडा, 31 जनवरी।

नौएडा जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रीमती रितु माहेश्वरी, IAS, मुख्य कार्यपालक अधिकारी की गरिमामई उपस्थिति में स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पदमश्री, पदमभूषण एवं टैगोर अवार्ड से सम्मानित श्री राम वनजी सुतार, मा० जूरी सदस्य श्री राजिया सिंह अध्यक्ष नोफा को नौएडा प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया गया। स्वच्छता भागीदारी सम्मान समारोह में 95 स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छता नायकों को विशेष एवं अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं रुपये 1100/- एवं रू0 2,100 /- से सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये स्वच्छता कर्मियों एवं स्वच्छता नायक निम्न प्रकार है

स्वच्छता नायक
श्री देवेन्द्र श्री फुडरपाल श्री राकेश चौहान, श्री सतीश श्री सतवीर श्री अभिषेक, श्री कृष्ण श्री मनोज श्री विक्रम, श्री महेन्द्र श्री आशीष श्री गिराम श्री जितेन्द्र शर्मा श्री आदित्य श्री बलराज, श्री बीरेन्द्र श्री लोकेश कुमार श्री सरवेन्द्र श्री मनोज कुमार श्री शशि, श्री नरेश श्री कुलदीप श्री धर्म, श्री मनोज श्री अमित कुमार श्री राकेश श्री प्रमोद कुमार श्री विजयपाल श्री रविन्द्र श्री पराग, श्री सोबी, मो० सलमान श्री रविन्द्र श्री सुंदर श्री मोहित श्री प्रभु श्री मनोज शर्मा, श्री कपिल त्यागी श्री संदीप श्री विनोद श्री प्रिंस, श्री विपिन श्री प्रमोद कुमार श्री नवलास श्री रितेश शर्मा, श्री ग्रीस श्री मंगेश श्री प्रमोद

स्वच्छता कर्मी
श्री विजय श्री इन्दर श्री सत्येन्द्र श्री मुकेश श्री होरिलाल श्री लोकेश, श्री ओमप्रकाश श्री रविन्द्र श्री राकेश श्री ओमपाल, श्री पंकज श्री सत्यंदीर श्री पवन श्री बाली, श्री सोनू श्री इश्वर श्री सौरभ, श्री बाल्ले श्री मुकेश, श्री विशाल श्रीश्रीश्री श्री सुनील श्री लालू, श्री बालस्टर श्री महरपाल श्री राहुल श्री विनोद श्री करतार श्री रवि श्री मुदर श्री राहुल श्री जयदीप श्री रामप्रसाद श्री सचिन, श्री पूरन, श्री राजकुमार श्री राजकुमार श्री बबीता श्री मोहित श्री सुरेश श्री विनोद, श्री राजेंद्र, श्री कल्पना श्री चंदन, श्री अमित कुमार श्री मुनेश

उद्यान विभाग के कर्मचारी (सधान चौधरी)

श्री रामोतार शर्मा, श्री धर्मवीर शर्मा, श्री राम सिंह, श्री लोकेश शर्मा, श्री महेन्द्र श्री ओमवीर सिंह, श्री जगत सिंह श्री रघुवर श्री रामकुमार श्री नेपाल सिंह, श्री राजेन्द्र श्री भरत श्री जिले सिंह, श्री प्रेम, श्री गजराज

विद्युत एवं यांत्रिकी कर्मचारी (इलेक्ट्रिशियन एवं सुपरवाईजर) श्री अनिल सिंह, श्री विजय कुमार शर्मा श्री मोहन शर्मा, श्री नीरज कुमार

वर्क सर्किल कर्मचारी सिविल (सुपरवाईजर एवं मेट)

श्री कुलदीप श्री राजकुमार सिसोदिया, श्री हरिओम शर्मा श्री मंजीत सिंह श्री राजकुमार शर्मा, श्री मुकेश कुमार श्री पवन कुमार, श्री लक्ष्मण चौहान, श्री सतीश चन्द्र श्री विजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री दीप कुमार

इसी कार्यक्रम में स्वच्छ सिटीजन प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-जिंगल मूवी मेकिंग, दॉल पेंटिंग, पेटिंग, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छ इनोवेटिव चैलेन्ज के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं नकद राशि क्रमशः रू०:51.000/- रू0 31,000/- सं० 21,000/- [सं० 15,000/- एवं रु0 11.000/ से सम्मानित किया गया।

NGO Team

Abhigyanam, Parul Rauthan. Suraj Singh, Mohit Kumar, Husna Parveen Chaurasiya||Anuradha Rajput, Ashwani Kurmar, Mannat, Naveen Kumar.

Parveen Koomatr. Gulab

नौएडा के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर पदमश्री, पदमभूषण एवं टैगोर अवार्ड से सम्मानित श्री राम बनजी सुतार द्वारा स्व निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की सुन्दर प्रतिमा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को भेट की गई। नौएडा में निर्धारित की गई ई-वेस्ट कलेक्शन एजेन्सी ग्रीन लेवल आई०टी० सोल्यूशन द्वारा ई वेस्ट से निर्मित नौएडा का सुन्दर मैप मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को भेंट किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा नौएडा वासियों से स्वच्छता में अधिक से अधिक भागीदारी

करने हेतु अपील की गई। इस अवसर पर नौएडा प्राधिकरण से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रयोग मिश्र विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी न एम्पलाइज एसोसियेशन अध्यक्ष श्री कुशलपाल सिंह एवं पदाधिकारी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता श्री एस०सी० मिश्रा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०- 1) श्री विजय रावल, परियोजना अभियन्ता (जन स्व10-11) श्री आर०के० शर्मा, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्थ10-1) श्री गौरव बंसल, सहा परियोजना अभियन्ता (जन स्वा0-11) श्री ए० पी० बर्मा, एन०जी०ओ० टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थीं।

 6,565 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.