नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मांगे वोट
1 min readनोएडा, 2 फरवरी।
नोएडा विधानसभा प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बुधवार को काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ चौड़ा रघुनाथपुर, निठारी, अगाहपुर व मोरना गाँव में धुँवा धार चुनाव जन सम्पर्क कर अपने लिए वोट मांगे। निठारी में गाँव की महिलाओं ने काँग्रेस प्रत्याशी का तिलक लगाकर फूलमाला व शाल पहनाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। पंखुड़ी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि जिस तरह से आपने अपनी बेटी व बहु का स्वागत किया है मैं आपकी हमेशा के लिए ऋणी हो गई हूँ। चुनाव में जीतू या हारूँ मैं आपके लिए हमेशा हाज़िर रहूँगी। अगाहपुर मोरना व चौड़ा रघुनाथपुर में भी पंखुड़ी ने घर घर जाकर बड़े बुजुर्गों व महिलाओं आशिर्वाद लेकर जन सम्पर्क किया तथा अपने लिए वोट माँगे। उन्होंने चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा ने भाई चारा खत्म कर दिया,भाजपा के राज में महिलाओं का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हुआ है। इसी उत्पीड़न को देखते हुए काँग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी ने 40% महिलाओ को चुनाव में भागीदारी दी है और नारा दिया है कि मैं लड़की हूँ लड़ सकती हूँ। आप लोगों से निवेदन है कि महिलाओं की इस भागीदारी में मेरा साथ दें तथा नोएडा से चुनकर भेंजे। आपकी हर परीक्षा में खरा उतरने का मैं वचन देती हूँ। आज के चुनाव प्रचार में विभिन्न सैक्टरों व गाँवों में चुनाव प्रचार करने वालों में महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, महिला अध्यक्ष गगनदीप कौर, पूर्व अध्यक्ष शाहबुद्दीन, दिनेश अवाना, पुरुषोत्तम नागर, राजकुमार भारती,जितेंद्र अम्बावत, गौतम अवाना, फिरे सिंह नागर, ललित अवाना, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, यतेन्द्र शर्मा, अभिषेक जैन, संजय तनेजा, रोहित सपरा, मोनू, सोनू प्रधान, रिजवान चौधरी, हरेन्द्र शर्मा, विक्रम चौधरी, जितेन्द्र शर्मा, एस के पलटा, रामकुमार शर्मा, एन के झा, एस एस राणा, आरके प्रथम, रूबी चैहान, गीता शर्मा, डॉ सीमा, कंचन तिवारी, वीरो देवी सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
वहीं दूसरी और कनावनी में पंखुड़ी पाठक के ससुराल की महिलाओं ने भी चुनाव प्रचार कर अपनी बहू के लिए वोट मांगे। आज के चुनाव प्रचार में सास सुमन यादव, बुआ काजल, रमेश्वरी, सीमा, ननद बबली व शिखा सहित परिवार की अन्य महिलाओं ने भी चुनाव प्रचार किया।
हरियाणा सेवादल के पदाधिकारियों ने नोएडा विधानसभा प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए असगरपुर, सुल्तानपुर व रायपुर गावों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया तथा वोट मांगे। सेवादल के पदाधिकारियों प्रेरक विजेंद्र कपूर,शमशेर सिंह, सुशीला रानी प्रवीन खान, कमला देवी, सुनीता रानी, नरेन्द्र गोछी, सुमन देवी, राजरानी शामिल रही।
4,379 total views, 2 views today