दादरी विधानसभा से आप प्रत्याशी संजय सिंह ने मांगे वोट
1 min readदादरी, 2 फरवरी।
आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) ने बुधवार को पतवाड़ी,रसूलपुर,प्यावली,सीधीपुर, चोना,ततारपुर, ऊंचागांव और खडोडा गांवों में पहुंचकर लोगो से जन-सम्पर्क किया और आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की ।संजय तुगलपुर ने बताया कि ज्यादातर गांव वासी इस बार बदलाव की बात कह रहे है और बताते है कि दादरी में हर बार नया व्यक्ति ही विधायक चुना जाता है इस बार दादरी के लोग आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय तुगलपुर को चुनकर बदलाव करेंगे।
आज जन-सम्पर्क अभियान में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,एडवोकेट रवि चौधरी, जीतू चौधरी एवं कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,918 total views, 2 views today