भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह उनकी पत्नी सुषमा सिंह व भाई नीरज सिंह चुनाव प्रचार में जुटे
1 min read
नोएडा, 3 फरवरी।
भाजपा नोएडा विधानसभा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पंकज सिंह उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा सिंह तथा अनुज नीरज सिंह ने जनसंपर्क कर नोएडा वासियों से आशीर्वाद मांगा
नोएडा के ग्राम वासियों से जनसंपर्क कर पंकज सिंह ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुमुखी विकास हो रहा है आज उत्तर प्रदेश विदेशी निवेश के मामले में देश में अग्रणी स्थान पर पहुंच गया है उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था मजबूत होने से आज प्रदेश में महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, विधायक पंकज सिंह ने बताया कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से समूचे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास होगा और यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे॥
——-
अग्रवाल सेवा सदन में वैश्य समाज की महत्वपूर्ण बैठक भी रही जहाँ सभी वैश्य समाज से पंकज सिंह को पूर्ण समर्थन का विश्वास मत मिला।
श्रीमती सुषमा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया तथा यह भी कहा कि आज मोदी जी और योगी जी की नीतियों के फलस्वरुप उत्तर प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है॥
नीरज सिंह ने जनसम्पर्क करते हुए जनमानस से कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेको योजनाएं लाई जैसे किसान सम्मान निधि,किसानों के बिजली बिल माफ किया और उन्होंने कहा कि गांव में चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का खूब सहयोग मिल रहा है।
भाजपा नोएडा महानगर के सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह श्रीमती सुषमा सिंह एवं श्री नीरज सिंह के साथ सभी सेक्टरों 120,121,122,22, भंगेल सदर सराय छलेरा गढ़ी चौखंडी यूसुफपुर रिछपाल गढ़ी ,हरौला इत्यादि स्थानों पर जनसंपर्क करके जनता से भारी मतों से विधायक पंकज सिंह को विजयी बनाने का अनुरोध किया॥
भाजपा के साइबर योद्धाओं ने भी चुनाव प्रचार का जिम्मा उठाया हुआ है और पूरे नोएडा महानगर में भाजपा के साइबर योद्धा योगी जी और मोदी जी की जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं॥
इस अवसर पर महानगर पंकज झा, अरुण वसोया, अजीत पांडे, सुनीता शर्मा, नरेंद्र पाल सिंह, रोहित चौधरी, जितेंद्र सिंह तोमर, कमलेश मीना जी, मीना गौतम, आरती कोचर, शरद पुष्प, ममता तिवारी, पुष्पा भट्ठ, रितु रेनिवाल, रेखा पाठक, नेत्रा शर्मा, कविता शर्मा, सोनिया और रानी रोहिल्ला, घनश्याम यादव, इंद्राज खटना, रवि अग्रवाल ,सुनील कुमार, सर्वेश कुमार, सौरव बैसोया, लीलू अवाना ,अभय त्यागी, प्रमोद कुमार, महेश चंद्र गौतम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
2,776 total views, 2 views today