नोएडा सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी के लिए निठारी में किया चुनाव प्रचार
1 min readनोएडा, 5 फरवरी।
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में घर घर जाकर सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी के लिए वोट और समर्थन मांगा। इस दौरान सभी ने पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि सपा गठबंधन की पूरे उत्तरप्रदेश में लहर चल रही है। अबकी बार नोएडा में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और सुनील चौधरी ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं। सपा शासनकाल में नोएडा में विकास की नई इबारत लिखी गई थी। मेट्रो लाना, एलिवेटेड रोड, अंडर पास, शिल्पहाट, नारी निकेतन, सेक्टर 39 में हॉस्पिटल, होशियार पुर में कन्या इंटर कॉलेज, सर्फाबाद में मिनी स्टेडियम, मल्टीलेवल पार्किंग जैसे तमाम ऐतिहासिक विकास के कार्य किये। सपा सरकार आने पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री, किसानों की सिंचाई के लिए बिजली फ्री, छात्रों को दोबारा लेपटॉप वितरण, महिलाओं व वृद्धों को पेंशन, किसानों की समस्याओं का निराकरण सहित तमाम कार्य किये जायेंगे। भाजपा का सफाया उत्तरप्रदेश से होना तय है।
इस अवसर पर मज़दूर सभा अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, मनोज प्रजापति, जसराम चौधरी, दिनेश सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
4,747 total views, 2 views today