ग्रेटर नोएडा में हुई कायस्थ समाज की महत्वपूर्ण बैठक
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 5 फरवरी।
कायस्थ समाज की महत्वपूर्ण मीटिंग ऐस सिटी क्लब मे संपन्न हुई, जिसमे सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो ने आपसी परिचय सम्मेलन किया साथ ही ऐस सिटी के अंदर रहने वाले कायस्थों को कैसे कनेक्ट किया जाए , उस पर मीटिंग मे उपस्थित बलबीर जौहरी ने बताया कम से कम एक मीटिंग हर महीने हो साथ अगर किसी को कोई आर्थिक, सामाजिक , व्यापार, जॉब मे मदद चाहिए तो उसे मिल कर दूर करनी चाहिए और वर्ष मे एक बार चित्रगुप्त भगवान की शोभा यात्रा निकलनी चाहिए,आकांक्षा खरे
ने महिलाओं को कनेक्ट करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जोर दिया,मुकेश श्रीवास्तव ने पारिवारिक मिलन, बद्रीनारायण श्रीवास्तव ने हर टावर से एक टावर प्रमुख रखने की बात कही और विवेक श्रीवास्तव ने बताया चित्रगुप्त भगवान की महिमा सिर्फ कायस्थों तक सीमित न रहे क्योंकि वो सारे समाज का लेखा जोखा रखने के कारण सभी के भगवान है।
मीटिंग के दौरान नोएडा से श्री अशोक श्रीवास्तव जी भी आये जो करीब 35 सालो से नोएडा एनसीआर मे कायस्थों के साथ मिल कर बहुत से सामाजिक कार्य कर रहे है उन्होंने भी अपना तजुर्बा साझा किया ।
दादरी विधानसभा से सुभाष पार्टी के प्रत्यासी श्री राघवेंद्र श्रीवास्तव की का भी आगमन हुआ और वोट अपील की। मीटिंग मे पीयूष श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव,विवेक सिन्हा, समीर श्रीवास्तव,धनंजय श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्तिथ रहे।
26,877 total views, 2 views today