अम्बेडकर पुस्तकालय को आधुनिक कराएंगे-पंकज सिंह
1 min read
नोएडा, 6 फरवरी।
नोएडा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विजय को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने मजबूत किलेबंदी कर रखा है।
आज नोएडा में वर्तमान विधायक एवं भारतीय भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह कार्यकर्ताओं ने नोएडा के गांवों एवं शहरों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। आज नोएडा विधायक अपना जनसंपर्क की शुरुआत सेक्टर 27 स्थित जैन मंदिर में दर्शन करके की। वहा से वे सेक्टर 27, छलेरा, सदरपुर, सेक्टर 37, सेक्टर 30 सहित अनेकों जगहों पर जनसंपर्क किया।
अंबेडकर बिहार सैक्टर 37 स्थित अंबेडकर पुस्तकालय पर दलित समाज के सामाजिक लोगों से संवाद करते हुए विधायक पंकज सिंह जी ने कहा कि मैं सदैव आपके समाज के साथ हूं आपको जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं आपके हक की लड़ाई लड़ लूंगा । आने वाले समय में इसे हम एक आधुनिक पुस्तकालय का रूप देंगे यहां पर गरीब शोषित वंचित सभी लोग अगर इसका लाभ लेंगे और बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे एंव अपने सपनों को साकार करेंगे।
पंकज सिंह ने बताया कि कैसे आदरणीय मोदी जी एवं योगी जी द्वारा किए जा रहे कार्य एवं उनके दीर्घकालिक परिणामों कि लाभ प्रदेश को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और भारत विश्व गुरु बने इसके लिए आदरणीय मोदी जी और योगी जी को सतत जन आशीर्वाद और युवाओं के सहयोग की आवश्यकता है उन्होंने लोगों से अपील की 10 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर कमल के निशान पर वोट करे।
दूसरी तरफ़ नीरज सिंह जी ने भी नोएडा विधानसभा के पुराना अलवरदीपुर, शक्ति एनक्लेव सालारपुर, सेक्टर 48, धन्य निकेतन सोसायटी सेक्टर 41,सेक्टर 45 सहित विभिन्न जगहों पर डोर टू डोर जाकर करके भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील किया,लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी एवं योगी जी के हाथों को और सशक्त बनाने के लिए नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध भी किया।
इस मौके पर दलित उत्थान संघर्ष महासभा के अध्यक्ष भीमराज जाटव, महामंत्री गणेश जाटव, लोकेश कश्यप, हर्ष चतुर्वेदी, उदयवीर जाटव प्रेमचंद जाटव गोपाल जाटव जयप्रकाश ठेकेदार राजेंद्र ठेकेदार वीर सिंह जाटव जी देवेंद्र देव जी राजेश कुमार दीपक पुष्कर मनीष कुमार जी किशोरी लाल मीणा जी प्रेम सिंह जी डब्बू सिंह जी प्रबल प्रताप सिंह रोहित चौधरी बृजेश जाटव राजकुमार जाटव आदि उपस्थित रहे !
7,084 total views, 2 views today