जेवर में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी बोले, आपकी ताकत से मिली आवाज को हमेशा बुलंद रखूंगा
1 min readजेवर, 7 फरवरी।
जेवर विधानसभा के तालडा , रिलखा, ढाडा, चपरगढ , नौरंगपुर ,आदि गांवों में जनसंपर्क किए। सभी बिरादरी के लोगो ने सामूहिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी का समर्थन किया और समाज के लोगो ने बोला मनोज चौधरी सबसे ज्यादा पढ़े लिखे है । और वो लगातार सभी बिरादरी की मदद करते आए है और हमे पूर्ण विश्वास है कि मनोज चौधरी विधानसभा में पहुंच कर सभी शोषित ,वंचित , किसानों,और युवाओं के रोजगार के लिए हमसभी के आवाज को बुलंद करेंगे और सभी बिरादरी के लोगो का सम्मान करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कहा हम सभी वचन देते है की आपके सभी मुद्दों पर आपकी आवाज बन कर आपकी आवाज को हमेशा बुलंद रखेंगे जेवर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए हम पुर जोर मेहनत करेंगे। और हम अपने युवाओं से ये बात कहना चाहेंगे की हम आपको जेवर विधानसभा क्षेत्र में आपको रोजगार दिलाएंगे और हम आपके विधायक बन के नहीं बेटा बन के काम करेंगे।
5,134 total views, 2 views today