केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गौतम बुध नगर जिले में किया चुनाव प्रचार
1 min read
नोएडा, 7 फरवरी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के लिये कासना में डोर टू डोर कासना के वाल्मीकि मोहल्ले में सम्पर्क अभियान चलाकर वोट माँगे और रॉय कोशल पब्लिक स्कूल कासना में एक सभा को भी संबोधित किया व दादरी विधानसभा के प्रत्याशी तेजपाल नागर जी के लिये पैरमाउंट गोल्फ़ कौर्स सॉसाययटी में डोर टू डोर सम्पर्क कर वोट माँगे और भाजपा कार्यालय पर एक सभा को भी सम्बोधित किया और उनका जगह जगह भव्य स्वागत भी किया गया सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज गर्ग व दीपक भारद्वाज ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बने उसके लिये भाजपा प्रत्याशीयो को भारी मतों से जिताए और उन्होंने कहा कि वे पहले सरकार डराती ती राम मंदिर के नाम पर खून खराबा हो जाएगा कि हमारी सरकार ने राम मंदिर बनवाना चालू भी कर दिया और एक भी है कि मच्छर तक नहीं अखिलेश यादव चुनाव में उनको बुला रहे हैं जो राम के नाम को लेने पर जेल भेजतीं हे अखिलेश हैं जो राम भक्तों पर गोली चलवातें हैं तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप 10 तारीक को बोत पर जाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उसके लिए कमल के पूल वाले बटन को दबाएँगे जिससे एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार UP में बनने जा रही है यह चुनाव उन बहन बेटियों का है जिन्हें ज़लील किया गया है उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान जो सपा के राज में ज़लील की जाती थी यह चुनाव उस माता का हे जो सपा के राज में डर में जीती थी उस भाई का भी हे जो अपनी बहन के संरक्षण के लिए आगे बढ़ और उसको भी मौत के घाट उतार दिया गया था आज हमारी सरकार ने कोरोना के लिये vaccine टीकाकरण देश की 80 करोड़ जनता के लिए फ़्री रासन आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का फ़्री इलाज हर घर बिजली गैस शोचालय पक्का मकान पक्की सड़क नये नये हाइवे स्कूल collage यूनिवर्सिटी आदि के साथ प्रदेश का विकाश और अपने क्षेत्र के लिए ज़ेवर एयरपोर्ट बड़ी बड़ी मोबाइल कम्पनी data सेंटर के साथ आगे बढ़ रहा है और सभी लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि 10 फ़रवरी को कमल के फूल वाला बटन दबा कर भाजपा को जिताएँगे और लोगों को भी बूथ तक लेकर जायँ इस अवसर पर जिला प्रभारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी जी जिला अध्यक्ष विजय भाटी सेवानंद शर्मा विधानसभा प्रभारी अनिल खेड़ा रविंद्र रजोरा गजेन्द्र मावी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित स्वाति शर्मा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य धर्मेन्द्र कोरी चंद्रवीर नागर रिंकु भाटी जगदीप नागर सतपाल शर्मा चैनपाल प्रधान राज नागर महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी तोमर बीना शुक्ला अनिता गौतम अर्पणा सिंह आदि भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रही।
भाजपा दादरी संचालन समिति की बैठक
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा चुनाव संचालन समिति की एक बैठक तिलपता गोल चक्कर भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग ने किया बैठक में मुख्य रूप से दादरी विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी रहे बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि अब एक दिन बचा हे प्रचार के लिये सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी संगठन का प्रचार प्रसार करें दादरी विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी ने कहा कि आम बजट से देश की तरक़्क़ी के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बजट में सबका साथ सबका विकास होगा बजट को पढ़ते हुए बजट के विषय में जनमानस को बताने का कार्य करें और पार्टी प्रत्याशी दादरी विधायक तेजपाल नागर जी को विजयी बनाने के लिए बूथ पर पन्ना प्रमुखों के साथ मीटिंग करके रूपरेखा तैयार करें और पन्ना जीता तो बूथ जीता हमें बूथ का एक एक पन्ना जीतना हे पन्ने की वोटों का सभी पन्ना प्रमुख अध्ययन करें और पार्टी का घर घर जाकर प्रचार प्रसार करें बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग धर्मेन्द्र कोरी सेवानंद शर्मा गजेंद्र मावी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य पवन नागर सतेंद्र नागर राधाचरण भाटी देविंद्र खटाना चंद्रवीर नागर ब्रह्मपाल सिंह पाल जिला मंत्री सतपाल शर्मा गुरुदेव भाटी रिंकु भाटी सतवीर भाटी गोपाल सिंह पंकज कसाना पवन त्यागी सोभित शर्मा आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
7,520 total views, 2 views today