दादरी विधानसभा में बीजेपी की बैठक हर कार्यकर्ता को दिया बूथ जिताने का मंत्र
1 min read
दादरी, 8 फरवरी।
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी विधानसभा की एक बैठक भाजपा कार्यालय जिला तिलपता गोल चक्कर पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग ने किया ।बैठक में मुख्य वक्ता दादरी विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर मतदाता तक पर्ची का वितरण और 10 फ़रवरी को पहले मतदान फिर जलपान और अपने अपने बूथ से सभी कि वोट डल जाए इसकी चिंता करनी है तो जनता जनार्दन का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मिलेगा योगी के नेतृत्व में फिर जाएंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी पार्टी की सरकार बनेगी दादरी विधानसभा प्रभारी श्री अनिल खेड़ा जी ने दादरी विधानसभा के सभी मंडलों के साथ बैठक कर शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी सयोंजक मंडल इकाई के साथ बैठक कर बूथ विजयी की योजना बनाईं और उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता 10 फ़रवरी को अपने अपने बूथों पर रहेंगे बूथ जीता चुनाव जीता अब हमारी परीक्षा बूथ जीताने की हे उसके लिए संपूर्ण मेहनत करें इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता पंडित स्वाति शर्मा जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेंद्र कोरी मनोज गर्ग कर्मवीर आर्य सेवानंद शर्मा सतेंद्र नागर गजेन्द्र मावी पवन रावल ब्रह्मप्रकाश पाल विजय गौतम जितेंद्र भाटी रजनी तोमर देवेंद्र खटाना राकेश राणा महेश शर्मा मनोज भाटी संजय भाटी सतपाल शर्मा रवि भदोरिया विचत्र तोमर रिंकु भाटी सतवीर भाटी सचिन शर्मा गुरुदेव भाटी अनीता गुळ गोपाल सिंह सैनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
3,989 total views, 2 views today