कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नोएडा में किया पंखुड़ी पाठक का चुनाव प्रचार
1 min readनोएडा, 8 फरवरी।
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। शहरी वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को प्रचार के मैदान में उतारा। प्रचार के दौरान थरूर ने कहा कि पंखुड़ी पाठक आप लोगों के बीच की प्रत्याशी है और जमीनी मुद्दों की उन्हें पूरी समझ है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि 10 फरवरी को हाथ का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाइए।
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने प्रचार के अंतिम दिन सेक्टर-15, सेक्टर-26, सेक्टर-30, सदरपुर, सेक्टर-8 और 10 की जेजे कालोनियों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने पंखुड़ी पाठक को बताया सेक्टर-15 में रेन वाटर कंजर्वेशन किया जाता है तो उन्होंने जवाब में कहा कि आप लोग चुनाव में विजयी बनवाइए, मैं यह व्यवस्था कई जगह करवा दूंगी। बाद में उन्होंनें सेक्टर-30 में जनसंपर्क किया। यहां चर्चा के दौरान पानी का मुद्दा उठाया गया जिसके लिए पंखुड़ी पाठक ने आश्वस्त किया कि जल्द ही उन लोगों की समस्या का समाधान करूंगी। इसके अलावा पंखुड़ी पाठक ने अपने चुनाव प्रचार का समापन सदरपुर व सेक्टर-8 और 10 की झुग्गी-झोपड़ियों में जनसंपर्क करते हुए किया। इस दौरान सलमान सोज, उवेश अली खान व रोहित सप्रा आदि के साथ ही स्थानीय लोग उपस्थित थे।
5,056 total views, 2 views today