गौतमबुध नगर जिले में 57.7 प्रतिशत मतदान, नोएडा में 50.1%, दादरी में 59.78 % और जेवर में 66.6 % मतदान हुआ।
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 10 फरवरी।
विधानसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन 57.7 प्रतिशत ही मतदान करा पाया। इनमें नोएडा विधानसभा से सिर्फ 50.1 प्रतिशत ही मतदान हुआ जबकि दादरी में 59. 78 और जेवर में 66. 6 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रशासन ने 70% मतदान का लक्ष्य रखा था । जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 90% मतदान करने की अपील की थी।
मतदान की रफ्तार सुबह थोड़ी धीमी थी पहले 2 घंटे में नोएडा में 7 दादरी और जेवर में 8 व 8.5 प्रतिशत मतदान था । सुबह 11:00 बजे तक नोएडा में यह 15 परसेंट , दादरी में 20 परसेंट और जेवर में 22. 2 प्रतिशत मतदान हुआ था.। दोपहर 1:00 बजे तक भी नोएडा में सिर्फ 23 पर्सेंट मतदान हुआ दादरी में 29% और जेवर में 39.6 % मतदान हुआ दोपहर में 1:00 से 3:00 तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ इसमें नोएडा से 43% दादरी में 49 % और जेवर मैं 52.2 परसेंट मतदान हो पाया । 3:00 से 5:00 के बीच सबसे धीमा मतदान रहा इस दौरान नोएडा में यह आंकड़ा 48% दादरी में 56% और जेवर में 60.3 % रहा। अगले एक घण्टे में नोएडा में 50.1 %, दादरी में 59.78 और जेवर में 66.6 % तक पहुंच पाया।
5,883 total views, 4 views today