बसपा नेता के पुत्र की हत्या करने वाले गिरफ्तार, सड़क किनारे बेहोश मिला था युवक, अस्पताल में दम तोड़ा था
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 13 फरवरी।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बसपा नेता के पुत्र की हुई हत्या के केस का पर्दाफाश करते हुये हत्यारा अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर (आला कत्ल ) एवं एक मोटर साईकिल सीडी डिलेक्स बरामद ।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.02.2022 को हत्या के अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त प्रवेश पुत्र रामेश्वर नि0 ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष को थापखेडा मोड ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मु0अ0सं0 0103/2022 धारा 302 भा.द.वि. में विवेचना के दौरान प्रकाश में आया था। अभियुक्त प्रवेश उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर से हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटर साईकिल नम्बर यूपी 16 सीएफ 1219 सीडी डिलक्स व हत्या के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुए कपडे जिन पर रक्त लगा है बरामद किये गये है।
घटना का विवरण
दिनांक 11.02.2022 को थाना सूरजपुर पर वादी द्वारा अपने पुत्र राहुल भाटी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0103/2022 धारा 302 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था दौरान विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्त प्रवेश पुत्र रामेश्वर नि0 ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष को थापखेडा मोड़ ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त का विवरण
1. प्रवेश पुत्र रामेश्नवर नि0 ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 0103/2022 धारा 302 भा.द.वि. बनाम प्रकाश में आया अभियुकत प्रवेश पुत्र रामेश्नवर नि0 ग्राम पल्ला थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी विवरण
1.हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल 32 बोर मय 03 जिंदा कारतूस व 01 खोका कारतूस ।
2.अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद हत्या के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुए कपडे जिन पर रक्त लगा है।
3.हत्या में प्रयुक्त मोटर साईकिल नम्बर यूपी 16 सीएफ 1219 सीडी डिलक्स ।
5,764 total views, 2 views today