नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच मेट्रो का एक पैसेंजर कार्ड कब तक ? दो साल से दिल्ली में अटकी फ़ाइल

1 min read

नोएडा, 15 फरवरी।

2009 में दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई और इस रेल सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह था कि नोएडा का नागरिक पूरी दिल्ली में कहीं के लिए भी एक टिकट ले सकता है अभी इसका विस्तार सेक्टर 62 तक हो गया । मतलब  सेक्टर 62 से बैठकर दिल्ली के किसी भी रूट पर मेट्रो का यह टिकट चल सकता है लेकिन नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली मेट्रो में यह व्यवस्था नहीं है इसकी वजह यह है कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए मेट्रो का कार्य एनएमआरसी संभालती है एनएमआरसी का अपना अलग सिस्टम है और उसका अपना अलग कार्ड है।

लोगों का कहना है नोएडा से ग्रेटर नोएडा और दिल्ली के बीच चलने वाली मेट्रो का एक ही पैसेंजर कार्ड होना चाहिए इससे लोगों को बार-बार टिकट लेने की जरूरत महसूस नहीं होगी और इससे नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। 1 साल पहले नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि दोनों मेट्रो में एक ही कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है और इसकी फाइल केंद्र में है लोग इस स्कीम के अप्रूव होने का इंतजार कर रहे हैं क्या जनहित के ऐसे फैसलों पर इतनी देर ठीक है या कहीं ना कहीं डीएमआरसी और एनएमआरसी के बीच कोई ऐसी अड़चन है जो दूर नहीं हो पा रही है एक बात और जैसे डीएमआरसी ने अपने सेक्टर 51 के मेट्रो स्टेशन के नीचे वेंकट हाल बना कर उसका सदुपयोग किया है ऐसा प्रयोग एनएमआरसी में कम दिखाई दे रहा है डीएमआरसी ने नोएडा के कुछ स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिहाज से पिंक ई रिक्शा शुरू किए हैं कई जगह और रिक्शे भी चलाए गए हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है ऐसा एनएमआरसी नहीं कर पा रही है इससे लोगों को दिक्कत हो रही है नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो ट्रैक के निर्माण में 5 साल का समय गुजर चुका है अभी वह काम भी शुरू नहीं हो पाया इसी तरीके से ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन को सीधे जोड़ने की परियोजना पर भी कोई काम नहीं शुरू हो पाया इसमें कहीं ना कहीं प्रशासनिक अधिकारियों के फैसले लेने में देरी अहम कारण माना जा रहा है। दो साल से कोरोना काल की वजह से कार्य जरूर प्रभावित हुए हैं लेकिन प्रोजेक्ट शुरू ना हो पाए ये ताज्जुब की बात है अब इस पर कार्य करने का समय आ गया है उम्मीद करेंगे कि नोएडा प्राधिकरण और एनएमआरसी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट पर गंभीरता से विचार करेंगे और जो सुविधाएं बेहतर हो सकती हैं उन को अमल में लाने की कोशिश करेंगे।

(नोएडाखबर.कॉम के लिए वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा की रिपोर्ट)

 7,618 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.