ट्रैफिक अडवाइजरी-नोएडा में गेझा तिराहा बन्द, रूट बदलकर निकलें
1 min readट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा, 16 फरवरी।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी कर गेझा तिराहे पर रूट डायवर्सन की सूचना जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार डीएससी मार्ग पर सेक्टर-41, अगाहपुर से भंगेल, गेझा तिराहा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य प्रचलित है। गेझा तिराहा पर एलीवेटेड मार्ग के पिलर निर्माण के कारण गेझा तिराहा को यातायात आवागमन हेतु पूर्णता बंद किया जा रहा है। सेक्टर 108, 110 की तरफ से आने वाला यातायात गेझा तिराहा से यू टर्न लेकर केंद्रीय बिहार तिराहा सैक्टर-82 से बांए टर्न कर पेट्रोल पंप के पास से तथा फेस-2 दादरी मार्ग से भंगेल की ओर जाने वाला यातायात गंदा नाला पुल पार कर पेट्रोल पंप तिराहा से लेफ्ट टर्न कर अपने गंतव्य को जा सकेगा। असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
4,722 total views, 2 views today