गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के बादलपुर थाना क्षेत्र में तीन साल में अवैध रूप से जब्त 20 हजार लीटर शराब गड्ढे में बहाई, कोर्ट के आदेश पर एक्शन
1 min readगौतमबुद्धनगर, 19 फरवरी।
थाना बादलपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पर शनिवार को न्यायालय सिविल जज (सी. डि) एफ.टी.सी/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2019, 2020 व 2021 के 76 वादों में बरामद अवैध शराब अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश मार्का की देशी शराब 20,681 लीटर एंव अंग्रेजी शराब 1.230 लीटर को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर, तहसीलदार दादरी, आबकारी निरीक्षक एव प्रभारी निरीक्षक थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर गठित टीम के समक्ष थाना परिक्षेत्र में खुले स्थान पर जेसीबी से गडढा खुदवाकर नियमानुसार फोटोग्राफी व विडियो ग्राफी कराकर खुले स्थान पर नष्ट कराया गया।
3,145 total views, 2 views today