चैलेंजर्स की पाठशाला में पहुंचे एसीपी रजनीश वर्मा
1 min readचैलेंजर्स की पाठशाला पर पहुँचे एसीपी रजनीश।
नोएडा, 19 फरवरी।
चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित सेक्टर-22 स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला पर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रही छात्रा नंदनी जो कि थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है उससे मिलने शनिवार को पहुँचे यूपी पुलिस के एसीपी रजनीश वर्मा। पाठशाला के सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम सामग्री व चॉक्लेट देते हुए बच्चों का मार्गदर्शन एसीपी ने किया व साथ ही थैलेसीमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रही 14 वर्षीय बच्ची को हर सम्भव सहायता के लिए आश्वासन दिया। एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि अबकी बार इस बच्ची को मेरा ब्लड चढ़ेगा। इस मौके पर चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि जीवन मे आयी कठिनाइयों से हमें डटकर लड़ना चाहिए। नन्ही बच्ची के इस बीमारी से लड़ने के हौसले को देख न जाने कितने बच्चों को प्रेरणा मिली है। बच्चों को जीवन जीने का सार बताते हुए उन्होंने एसीपी का आभार जताया। इस अवसर पर संजली, गीतिका आर्य, नीतू सिंह, सौरभ आदि सदस्य मौजूद रहे।
21,736 total views, 2 views today