ग्रेटर नोएडा में पॉश इलाके से डॉगी हुआ चोरी, पुलिस ने तलाश कर मालिक तक वापस पहुंचाया
1 min read
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा पॉश इलाके से गायब हुए डॉगी को ढूंढकर मालिक के सुपुर्द किया गया।
गौतमबुद्धनगर, 21 फरवरी।
थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत यूनिटेक हाइट सोसाइटी के सामने से डागी पिंकू (फीमेल) को कुछ व्यक्तियों द्वारा 14 फरवरी को पकडकर वैन में ले जाने की सूचना पर थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ईको वाहन संख्या- UP16CJ9072 को ट्रेस कर जानकारी की गयी तो गाड़ी मालिक नरेन्द्र पुत्र प्रकाश निवासी सलेमपुर गुर्जर, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि वह दूध का कार्य करता है। 14 फरवरी को जब वह दूध देकर वापस आ रहा था तो यूनिटेक हाइट सोसाइटी के सामने कुछ कुत्तें आपस में झगड़ रहे थे जिनमें से एक डॉगी के गले में कोई पट्टा नहीं था जिसको पालने हेतु लेकर वह अपने घर चला गया था। पुलिस द्वारा सूचना देने पर नरेन्द्र उस डॉगी को आज दिनांक 21 फरवरी को लेकर थाने आ गया। पुलिस द्वारा डॉगी को उसकी मालकिन सीमा सिंह पत्नी कैलाश शंकर सिंह निवासी ए-3/663, हिम सागर अपार्टमेंट, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर के सुपुर्द किया गया। मालकिन सीमा सिंह द्वारा अपने डॉगी के वापस आ जाने के उपरान्त थाना बीटा-2 पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
4,162 total views, 4 views today