ग्रेटर नोएडा के इन सेक्टरों में 14 मार्च तक पानी का प्रेशर मंगलवार से कम रहेगा
1 min read-आज से डेल्टा वन, टू व थ्री में पानी का प्रेशर रहेगा कम
–ओवरहेड टैंक की मरम्मत कराएगा ग्रेनो प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा,21 फरवरी।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री में मंगलवार से 14 मार्च तक पानी का प्रेशर कम रहेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सेक्टर ईटा वन स्थित अपर जलाशय की मरम्मत कराने जा रहा है। इस दौरान इन सेक्टरों को ट्यूबवेल के जरिए सीधे सप्लाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि जल विभाग के प्रस्ताव पर ईटा वन के अपर जलाशय (ओवरहेड टैंक ) को रिपेयर कराने का निर्णय लिया गया है। रिपेयर का काम 22 फरवरी से शुरू हो जाएगा और 14 मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस वजह से सेक्टर डेल्टा वन, टू व थ्री में पानी का प्रेशर कम रहने की संभावना है। हालांकि इस अवधि में ट्यूबवेल से सीधे 24 घंटे जलापूर्ति करने की कोशिश जाएगी। इस दौरान निवासियों को पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे। अगर किसी निवासी को जरूरत पड़े तो मोबाइल नंबर 9871090100 पर कॉल करके टैंकर मंगवा सकते हैं। एसीईओ अमनदीप डुली ने सभी निवासियों से अपील की है कि पानी का दुरुपयोग न करें। पानी बहुत अनमोल है। इसकी बचत करें।
–
4,707 total views, 2 views today