25 फरवरी से रबूपुरा के निकट भाईपुर में 5 दिवसीय महाशिवरात्रि मेला
1 min readरबूपुरा, 23 फरवरी।
जेवर के निकट रबूपुरा के भाई पुर गांव में नानकेश्वर महादेव शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष में लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी हो गई है यह मेला 25 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा शिवभक्त 28 फरवरी को विरोधी और 1 मार्च को महाशिवरात्रि पर कावर चढ़ाएंगे मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मेले में हवन आरती प्रवचन झूला सर्कस और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा इनामी खुशियों के दंगल भी होंगे यहां सबसे बड़ी कुश्ती का ₹31000 की होगी यह 27 फरवरी को होगी। दंगल में बड़ी संख्या में पंजाब दिल्ली हरियाणा पश्चिम उत्तर प्रदेश के पहलवान हिस्सा लेंगे।
13,047 total views, 2 views today