नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एमिटी विश्वविद्यालय में 22वें इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन का शुभारम्भ

1 min read

नोएडा, 23 फरवरी।
छात्रों को व्यापारिक और शोध के संर्दभ में जानकारी प्रदान करने के लिए एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल द्वारा ’’ स्थायी विश्व स्तरीय संगठन बनाने के लिए व्यक्ति, ध्येय, साझेदारी, ग्रह और प्रदर्शन का पोषण” पर बृहद अंर्तराष्ट्रीय व्यापार और शोध सम्मेलन इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन 2022 का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन का शुभारंभ यूके के नार्थम्पटन विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर प्रो निक पेटफोर्ड, यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख श्री बेन स्मिथ, डिक्केन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो इयान मार्टिन, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान और एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अकादमिको को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए यूके के नार्थम्पटन विश्वविद्यालय के वाइस चासंलर प्रो निक पेटफोर्ड ने कहा कि जब हम संकट का सामना कर रहे हो तो नये अवसरों को खोजना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जैसे कोरोना महामारी के दौरान नई तकनीकें, व्यापारिक अवसर और मेथेडोलॉजी उभरी है। भारत में ईडीटेक के क्षेत्र में प्रभावी विकास हुआ है जो क्रांतिकारी है। भारत की नई शिक्षा निती, शिक्षा के परिदृश्य में बदलाव लायेगी और यह छात्रों को अवसरों के साथ बदल रहे शिक्षण पर्यावरण को आत्मसात करने में मदद करेगी। शोध और नवोन्मेष, कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उद्यमिता और डाटा विश्लेषण कुछ क्षेत्र है ऐसे है जिनमें छात्रों को ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए।

यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख श्री बेन स्मिथ ने कहा कि आज हम नई तकनीके, प्रक्रिया, बेहतर संस्थान संरचना, नये दृष्टिकोण को देख रहे है नये पर्यावरण को अपना रहे है जिसका अत्यधिक महत्व है। एक रणनीतिक इरादे के साथ अंतराष्ट्रीय ब्रांड निर्माण के प्रयासों को बढ़ाकर और वैश्विक अध्ययन कार्यक्रम को मजबूत करके, नए अवसरों को प्राप्त करना और एक दूसरे से सीखने की धारणा ने विश्व को एक वैश्विक समुदाय बना दिया है। इस अवसर पर यूके के चेलसी फूटबाल क्लब के नवाचार और शोध प्रमुख श्री बेन स्मिथ को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर स्पोर्टस इनोवेशन एंड रिसर्च से सम्मानित किया गया।

डिक्केन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो इयान मार्टिन ने कहा कि महामारी से पूर्व देश अंतर्मुखी थे लेकिन अब हम परिवर्तन देख सकते है वे बाहर की ओर देख रहे है। विश्व के लोग आज डिजिटल माध्यम से जुड रहे है और आज यह विश्व अर्थव्यवस्था विकास के लिए बड़ा वरदान है। इस सम्मेलन के जरीए पाचं मुख्य चीजे जैसे व्यक्ति, ध्यये, सहभागीता, ग्रह ओर प्रदर्शन पर चर्चा होगी जो समकालीन दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हमें अपने लोगो ंके बारे मे विचार करना होगा, ध्यये की व्याख्या करनी होगी और अर्थपूर्ण संबंध विकसित करने की प्रक्रिया बनानी होगी। हमें अपने ग्रह को स्वच्छ बनाना होगा और स्थायी पर्यावरण को विकसित करना होगा। इसके अतिरिक्त अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना होगा जो लगातार नवाचार करे और विकास की ओग अग्रसर हो। इस अवसर पर डिक्केन विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो इयान मार्टिन को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी मे हम छात्रों को मूल्यों आधारित शिक्षण प्रदान करते है। किसी भी संस्थान में बड़ी संख्या में लोग कार्य करते है किंतु उसकी सफलता में उनका महत्व अधिक होता है जो पूरे जूनून से संस्थान के विकास में लगे रहते है। अगर आप कोई घोषणा करते है तो उसको पूर्ण करने के लिए पूरी मेहनत करे तभी आप सफल कहलायेगे। डा चौहान ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलनों को जरिये छात्रों को वैश्विक अनावरण प्राप्त होते है और छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए संस्थानों के मध्य आपसी सहमति आवश्यक है।

एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि यह अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन की 22 वर्ष की यात्रा बिना सभी के सहयोग के संभव नही थी। इस सम्मेलन का उददेश्य उद्योग जगत, अकादमिक को शिक्षा के महत्व को बताने के लिए मंच प्रदान करना था। इस 22वें अंर्तराष्ट्रीय व्यापार और शोध सम्मेलन इनबुश एरा वर्ल्ड सम्मेलन 2022 में देश विदेश से 50 से अधिक वाइस चांसलर अपने विचार व्यक्त करेगें और लगभग 700 से अधिक पेपर प्रस्तुत किये जायेगें। इस दौरान विभिन्न पुस्तकों और जनरलों का विमोचन किया जायेगा और अंर्तराष्ट्रीय परिचर्चा सत्र का आयोजन किया जायेगा।

सम्मेलन के तकनीकी सत्र के अंर्तगत ‘‘ ब्रेक्सिट के उपरांत – भारत ब्रिटेन सहयोग का पोषण”पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा सत्र में यूके के बर्मिंघम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो जेम्स टूले, नॉटिंघम ट्रेंट विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो एडवार्ड पैक, ब्रिटिश कांउसिल ऑफ इंडिया की शिक्षा निदेशक सुश्री रितिका चंदा प्रारूक, क्लेयर कॉलेज कैब्रिंज के प्रो फिल ऑलमेंडींगर, और यूके के ईटूई के संस्थापक और चीफ एक्जीक्यूटिव सुश्री शालीनी खेमका ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर यूके में हाई कमीशन ऑफ इंडिया के प्रथम सचिव श्री रोहित वाधवाना को एमिटी एक्सलेंस अवार्ड फॉर फोस्टरिंग इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक रिलेशन बिटविन इंडिया एंड यूके से और यूके के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की रेक्टर प्रो देबोरा कायेंबे को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर वूमेन लीडरशिप से सम्मानित किया गया।

इस अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन के अंर्तगत प्रसन्नता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें ‘‘ व्यक्तिगत और व्यवसायिक प्रसन्न्नता के लिए सुंदर मस्तिष्क का पोषण’’ पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा सत्र का प्रारंभ एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा अतुल चौहान द्वारा किया और परिचर्चा सत्र में यूएसए के फ्लेारिडा के वर्ल्ड हैप्पीनेस फांउडेशन के संस्थापक श्री लुईस गैलारडो, बिजनेस वर्ल्ड गु्रप के एडिटर इन चीफ और चेयरमैन डा अनुराग बत्रा, स्प्रे इंजिनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड के एमडी श्री विवेक वर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के राज्य आनंद संस्थान के सीईओ श्री अखिलेश आरगल, यूनाईटेड एमिरेट यूनिवर्सीटी के एमिरेट सेंटर ऑफ हैप्पीनेस रिसर्च की निदेशक सश्री नूफ एलजनेबी, यूनिवर्सीटी ऑफ नेब्रास्का की ग्लोबल एंगेजमेंट की एसोसिएट वाइस चांसलर, ऑक्सफोर्ड के वियरड साइंस ल्ैब के चेयरमैन श्री गैरी पिकहोल्ज ने अपने विचार रखे। इस परिचर्चा सत्र का संचालन ‘आर’ सिस्टम सिंगापूर के डा सतीन्द्र सिंह रेखी और एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के उपरंात औद्योगिक स्थायीत्व शोध, नवाचार और कल्याण के लिए एसईडी सेंटर ऑफ एक्सलेंस के स्थापना और रेखी सेंटर ऑफ एक्सलेंस फॉर द सांइस ऑफ हैप्पीनेस के अंर्तगत छात्रों और उद्याग प्रसन्नता के बढ़ाने की घोषणा की गइ।

इस अवसर पर संचालन ‘आर’ सिस्टम सिंगापूर के डा सतीन्द्र सिंह रेखी को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर हैप्पीनेस फिलानथ्रोपीस्ट से, स्प्रे इंजिनियरिंग डिवाइसेस लिमिटेड के एमडी श्री विवेक वमा को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर संस्टेनेबल मैनुफैक्चुरिंग प्रैक्टिसेस से, मध्यप्रदेश सरकार के राज्य आनंद संस्थान के सीईओ श्री अखिलेश आरगल को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड फॉर हैप्पीनेंस गर्वनेंस, क्वीनस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के अध्यक्ष एवं वाइस चांसलर प्रो अयान ग्रीरर को एमिटी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड आदि से सम्मानित किया गया।

 4,521 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.