निठारी में निवंशी रसोई शुरू
1 min read
नोएडा, 13 जुलाई। मंगलवार को निठारी गांव में एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 25 के सामने निवांशी रसोई का शुभारंभ सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे द्वारा किया गया जिसका संचालन सुरेश चंद्र व उनके सहयोगी करेंगे। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। बुधवार से रोजाना दोपहर बारह बजे से एक बजे तक जरूरतमंदों को दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि निवांशी रसोई का संचालन एक सराहनीय प्रयास है। महंगाई के इस दौर में दस रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना बड़ी बात है।मात्र दस रुपये में भोजन मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संचालन करने वाली पूरी टीम का पूरा सहयोग किया जाएगा ताकि सफलतापूर्वक रसोई चलती रहे।
इस अवसर पर अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, अतुल यादव, रोहित यादव, अर्जुन गौतम, प्रताप, राजकुमार, राजपाल, प्रवीन शर्मा, राकेश कुमार, अभिषेक, नवीन, केशव, दिनेश, राजू, शरद, मनोज, बिजेन्द्र, अशोक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
1,240 total views, 2 views today