नोएडा पुलिस ने 428 मुकदमों से जुड़ी 14800 लीटर शराब व बीयर गड्ढे खोदकर दबाई
1 min read
नोएडा, 27 फरवरी।
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 14644.8 लीटर बल्ग हरियाणा मार्का व यूपी मार्का, 60 लीटर बीयर व 120 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब को नष्ट कर जमीन में दबाया गया।
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा रविवार को माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त-1 सेंट्रल नोएडा व प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-3 की उपस्थिति में आबकारी अधिनियम से संबंधित 428 मुकदमों का माल (14644.8 लीटर बल्ग हरियाणा मार्का व यूपी मार्का, 60 लीटर बीयर व 120 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब) को नियमानुसार नष्ट करके जमीन के अंदर तुड़वाकर दबवाया गया है। उक्त माल वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक का है जिसमे आबकारी अधिनियम से संबंधित 428 मुकदमों का निस्तारण किया गया है।
4,823 total views, 2 views today