ग्रेनो में आर ओ प्लांट मालिक का अपहरण, पब्लिक ने शोर मचाया तो छोड़कर भागे, दो गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 2 मार्च।
आर ओ प्लांट मालिक को गाड़ी में डालकर अपहरण करने वाले दो किडनैपर्स अभियुक्त को थाना बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 02/03/2022 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो किडनैपर्स अभियुक्त 1.अनुज वैसला पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर खेडा, थाना भोजपुर, गाजियाबाद वर्तमान पता- ग्राम बल्ला की मडैया, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर 2. देवेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र मांगेराम निवासी-ग्राम छपना, थाना आदमपुर, जिला अमरोहा वर्तमान पता-ग्राम बल्ला की मडैया, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के आरओ प्लांट ऐच्छर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा रजिस्ट्रेशन नम्बर-UP16CM9788 बरामद की गई है।
बिस्तर से उठाकर मारते पीटते गाड़ी में डाल कर किया अपहरण
अभियुक्तों का ऐच्छर में पानी का एक आरओ प्लांट है व वादी का भी ऐच्छर में ही एक पानी का प्लान्ट है। वादी का काम अच्छा चल रहा था जबकि अभियुक्त अनुज का काम धीमा चल रहा है जिस पर अभियुक्त अनुज द्वारा मुकदमा वादी को भगाने एवं दबाव बनाने के लिए दिनांक 28.02.2022 की रात को अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार UP16CM9788 से वादी को उसके प्लान्ट से सह-अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ भूरा के साथ मिलकर बिस्तर से उठाकर मारपीट करते हुए अपनी गाड़ी मे डाल लिया और तेज रफ्तार से गाड़ी भगाकर अज्ञात स्थान की ओर ले गये और कहा कि यहां से बिहार भाग जा, नही तो तुझे जान से मार देगे। वहाँ पर कुछ व्यक्ति सोर सुनकर आ गये जिसके बाद अभियुक्त वादी को ELDECO गोल चक्कर पर छोड कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में वादी अभियोग द्वारा दिनांक 01.03.2022 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिस पर थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मय घटना में प्रयुक्त गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.अनुज वैसला पुत्र जयसिंह निवासी ग्राम रघुनाथपुर खेडा, थाना भोजपुर, गाजियाबाद वर्तमान पता- ग्राम बल्ला की मडैया, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2. देवेन्द्र उर्फ भूरा पुत्र मांगेराम निवासी-ग्राम छपना, थाना आदमपुर, जिला अमरोहा वर्तमान पता-ग्राम बल्ला की मडैया, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 136/2022 धारा 364 भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा रजिस्ट्रेशन नम्बर UP16CM9788
2,793 total views, 2 views today