नोएडा के समाजसेवी रंजन तोमर की आरटीआई में खुलासा, दो साल में 374 नक्सली मारे गए, 145 जवान शहीद हुए
1 min read-दो साल में 374 नक्सली मारे गए , 145 जवान शहीद
-ग्रह मंत्रालय से आया जवाब
नोएडा, 2 मार्च।
देश में लगातार नक्सलवादियों के खिलाफ कार्यवाही का बड़ा सबूत एक आरटीआई के जवाब में सामने आया है , इसके अनुसार सन 2019 (1 जनवरी ) से लेकर 2021 (31 दिसंबर 2021 ) तक के तीन वर्षों में भारत के जवानों ने 374 नक्सलवादियों को मार गिराया है , जिससे काफी हद तक नक्सलवाद पर लगाम लगेगी , लेकिन इसी के साथ ही दुखद जानकारी यह भी आई है की इस दौरान हमारे 145 जवान भी शहीद हो गए हैं।
गौरतलब यह भी है की पहले देश के बड़े भूभाग में नक्सलवादी आंदोलन फ़ैल चुका था ,ग्रह मंत्रालय के अनुसार देश के 11 राज्यों के 90 ज़िले इससे प्रभावित माने जाते हैं लेकिन अब यह 46 ज़िलों तक ही सीमित है। एक दुखद बात यह भी है की आम लोगों की हत्या भी नक्सलियों द्वारा कर दी जाती है जिसका ब्यौरा अभी उपस्थित नहीं है।
एक वर्ष पहले भी श्री तोमर ने एक आरटीआई से नक्सलवादियों के प्रति खुलासा किआ था जिसमें यह जानकारी सामने आई थी की 2018 से 2020 तक 460 नक्सलवादी मारे गए थे और 161 जवान शहीद हो गए थे। देखना यह होगा की कब तक इस समस्या का समाधान भारत कर पाता है जो की कार्यवाही के साथ साथ बातचीत और विकास के रास्ते भी होगा।
11,373 total views, 2 views today