नोएडा पुलिस ने रोते हुए 6 वर्ष के बच्चे की मुस्कान लौटाई, मां-बाप की तलाशकर सौंपा
1 min read
नोएडा, 3 मार्च।
थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत श्री प्यारेलाल पुत्र सरमन निवासी गेझा, सेक्टर-93, नोएडा ने मंगलवार एक मार्च को थाना फेस-2 पर आकर सूचना दी कि 5-6 वर्ष का एक गुमशुदा बच्चा सरकारी स्कूल गेझा के पास रोता हुआ मिला है जिसके साथ कोई भी व्यक्ति नही था। उक्त सूचना पाकर पुलिस द्वारा बच्चे के पास पहुंचकर आस-पास जानकारी की गई तो उसके बारे में कुछ भी पता ना चल सका।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 02/03/2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे के बारे में थाना क्षेत्र में जगह-जगह पूछताछ कर जानकारी की गई तो कड़े प्रयास के बाद उक्त बच्चे के माता-पिता को तलाश कर लिया गया एवं बच्चे को बाल कल्याण समिति की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे के माता-पिता द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।
5,196 total views, 2 views today