नोएडा में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर ठगे डेढ़ लाख, पुलिस ने धर दबोचा
1 min read
नोएडा, 5 मार्च।
थाना फेस 1 नोएडा द्वारा फर्जी इन्कमटैक्स आफिसर बन धोखाधडी करके 1.5 लाख रूपये लेने वाला अभियुक्त मय मोबाइल फोन विवो व 01 कार तथा 15000/-रूपयों के साथ गिरफ्तार।
गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 03.03.2022 को थाना फेस 1 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 59/22 धारा 419/420/389/120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट का खुलासा करते हुए फर्जी इन्कमटैक्स आफिसर बन धोखाधडी करके 1.5 लाख रूपये ठगने वाले अभि0 हर्ष कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी म0का0 2/1ए शक्ति विहार मीठापुर थाना जैतपुर दक्षिण दिल्ली को जे पी शोरूम तिराहे से मय मोबाईल फोन विवो रंग महरूम व घटना मे प्रयुक्त कार टोयटा एटीयोस क्रोस नं0 डीएल 1सीएस 2444 व 15000/- रूपये नगद के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। शेष राशि को अभि0 द्वारा अपने इन्डोसेन्ड बैक के खाता में डाला गया। जिसे फ्रीज कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
हर्ष कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी म0का0 2/1ए शक्ति विहार मीठापुर थाना जैतपुर दक्षिण दिल्ली उम्र 38 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 59/22 धारा 419/420/389/120 बी भादवि व 66 डी आईटी एक्ट
बरामदगी का विवरण
1.मोबाईल फोन विवो रंग महरूम
2.घटना मे प्रयुक्त कार टोयटा एटीयोस क्रोस नं0 डीएल 1सीएस 2444
3.घटना से सम्बन्धित कुल 15000 रूपये
2,700 total views, 2 views today