यूक्रेन से लौटे छात्र से मिलने पहुंचे सांसद डॉ महेश शर्मा
1 min readनोएडा, 5 मार्च।
यूक्रेन में फंसे हजारों छात्रों के लाने का सिलसिला भारत सरकार द्वारा निरंतर जारी है। इसी क्रम में यूक्रेन के डाइनोपर शहर की डाइनोपर यूनिवर्सिटी मे नोएडा के रहने वाले ललित पाठक कल शाम अपने घर सदरपुर कालोनी सकुशल लौटे आज उनसे और उनके परिवार से घर पर जाकर मिले सांसद डॉ महेश शर्मा जी मिलने पहुंचे और ललित पाठक का कुशल क्षेम जाना और उनके इस घोर विपत्ति के अनुभवों को साझा किया।
ललित पाठक ने बताया कि अपने घर पहुंचना मेरे लिए दूसरे जन्म जैसा है हम अपने यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे थे एकाएक बंब के धमाकों की आवाज आने लगी सभी बच्चों में दहशत फैल गई एकाएक यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द से जल्द निकल जाने को कहा गया नए देश में किसी भी जानकारी करना हो ना हमारे लिए आफत बनकर टूटा किसी तरह हम हंगरी बॉर्डर पहुंचे वहां पहुंचने के उपरांत हमें हमारी सरकार द्वारा सभी सहायता उपलब्ध कराई गई और हमें हमारे देश लाने का प्रबंध माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों द्वारा ही संभव हो पाया मुझे गर्व है अपने देश पर और अपने देश के झंडे पर जिन्होंने ना केवल हमारे देश के छात्रों को बचाया बल्कि विदेशी छात्रों की भी जान हमारे देश के झंडे के माध्यम से ही बच पाई मैं और मेरा परिवार आभारी है अपनी सरकार का और अपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जिनकी वजह से यह सब संभव हो पा रहा है।
सांसद डॉ महेश शर्मा जी ने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है जब तक एक भी छात्र यूक्रेन या आसपास के देशों में शरण लिए हुए हैं। उन सभी को सब कुशल उनके घर पहुंचाना है सरकार इसकी गंभीरता को जानती है तभी माननीय प्रधानमंत्री जी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सरकार के चार चार वरिष्ठ मंत्री यूक्रेन से लगे हुए देशों में भेजे गये हैं।
सांसद डॉ महेश शर्मा जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गणेश जाटव, मंडल अध्यक्ष सूरजपाल राणा, राजकुमार चौहान, शिवांस श्रीवास्तव मनोज शर्मा, रोहित शर्मा, योगेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे !
4,985 total views, 2 views today