नोएडा में कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान से पहले पुलिस ने घेरा कार्यालय
1 min readनोएडा, 14 जुलाई। बढ़ती मंहगाई के खिलाफ काँग्रेस द्वारा किये जा रहे देशव्यापी विरोध हस्ताक्षर अभियान के तहत नोएडा कांग्रेस के पदाधिकारी एव कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में सैक्टर 12-22 डोली पेट्रोल पम्प पर जाने के लिये महानगर कार्यालय सैक्टर 10 पर इकट्ठा हुए, तभी भारी पुलिस बल वहाँ भेज दिया गया। काँग्रेस कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया। शहर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान रोकने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार व पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को डराने का काम कर रही है लेकिन काँग्रेस का सिपाही डरने वाले में से नहीं है। भाजपा सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को हम सब मिलकर सफल करेंगे। पुलिस बल हमें रोक नही पायेगा। आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष शहाबुदीन, दिनेश अवाना ,मुकेश यादव, अनिल यादव, राजकुमार भारती,प्रमोद शर्मा,लियाकत चौधरी, गौतम अवाना, राजकुमार मोनू, ललित अवाना,सोविन्दर अवाना, दयाशंकर पांडेय, रिजवान चौधरी, जावेद खान,संलोनी सोलंकी, जितेंद्र शर्मा, उपदेश श्रीवास्तव,असरफ खान,नौसाद, वीरो देवी,रवि माथुर,इरफान,अमित यादव,आशिफ खान,सलाउद्दीन,जहीर, मनोज अवाना,प्रेम,कपिल चौहान,ज्योति पाल,कंचन,विरेन्दर मुखिया,देवेन्द्र प्रधान सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहें।।
2,451 total views, 2 views today