अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा में स्वच्छता पिंक मैराथन में सड़कों पर गुलाबी नजारा, 980 ने लिया हिस्सा
1 min read
नोएडा, 8 मार्च।
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नौएडा प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को नौएडा क्षेत्र में महिलाओं के लिए नौएडा स्टेडियम में पिंक मैराथन का आयोजना किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 980 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को प्रातः 6.00 बजे से आयोजन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मैराथन प्रारम्भ होने से पहले पिंक टी-शर्ट एवं कैंप का वितरण किया गया। प्रातः 7.20 पर प्रथम कैटेगरी 18 वर्ष से 30 वर्ष के आयु के प्रतिभागियों को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा दौड़ने के लिए हरी झण्डी दिखाई गई। तत्पश्चात 10-10 मिनट के अंतराल पर द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम कैटेगरी को मैराथन दौड़ के लिए हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के साथ विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दुप्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) श्री एस०सी० मिश्रा एवं अध्यक्ष, नौएडा एम्पलाईज एसोसिएशन श्री कुशल पाल सिंह उपस्थित थे। सभी महिला प्रतिभागियों द्वारा बड़े जोश के साथ पिंक मैराथन में प्रतिभाग किया गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नौएडा स्टेडियम तथा स्टेडियम के आस पास की सड़कें गुलाबी रंग से रंगी गई हैं।
निम्न पाँच कैटेगरी Categories 1 (Age 20 to 30 Years), Categories – 2 (Age 31 to 40 Years), Categories- 3 ( Age 41 to 50 Years), Categories -4 (Age 50 to 60 Years), Categories – 5 (Age 60+ Years) में महिला प्रतिभागी विजेता घोषित की गई। प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को रू0 15000.00 रू० 11000.00 एवं रू0 5100.00 नगद पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इसके बाद प्रातः 9.15 पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नौएडा स्टेडियम में कार्यरत महिला स्वच्छता कर्मियों, महिला सुरक्षा गार्ड्स, HCL Foundation, Guided Fortune Samiti (NGO) को प्रतीक चिन्ह एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा सर्टिफिकेट, नगद धनराशि एवं गिफ्ट हेम्पर देकर सम्मानित किया गया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत किया गया तथा विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दुप्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जन स्वा०) श्री एस०सी० मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सभी महिला प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकानाएं दी गई तथा नौएडा को भारत का स्वच्छतम शहर बनाये रखने की अपील की गई।
11,965 total views, 2 views today