पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, 24 घण्टे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में स्ट्रांग रूम
1 min readगौतमबुद्धनगर, 9 मार्च।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में निर्वाचन मतगणना 2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतगणना स्थल व उसके आसपास की सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में पुलिस बल की ब्रीफिंग की तथा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाचन मतगणना को लेकर नवीन फूल मंडी सेक्टर-88 नोएडा में बने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण भी किया गया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2022 मतगणना के दृष्टिगत 9 मार्च को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा मतगणना स्थल नवीन फूल मंडी सेक्टर 88 पहुंचकर मतगणना के दिन रहने वाली बैरिकेटिग एवं वाहनों कीे उचित पार्किंग की व्यवस्था हेतु तथा किसी भी प्रकार से अनावश्यक आवागमन न होने व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी।
ब्रीफिंग के दौरान निर्देशित किया गया कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक व ज्वलनशील पदार्थ/इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लेकर नहीं आयेगा। सभी मीडियाकर्मियों व प्रत्याशियों/पोलिंग ऐजेन्ट व मतगणनाकर्मी तथा पुलिसकर्मियों की एंट्री पॉइंट्स को लेकर को संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही यातायात का रूट डायवर्जन के संबंध में जारी की गयी एडवाजरी का भी पालन सुनिश्चित कराने के लिये डीसीपी ट्रैफिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के उपरान्त पुलिस कमिश्नर द्वारा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था व निर्वाचन मतगणना को लेकर नवीन फूल मंडी सेक्टर-88 नोएडा में बने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण करते हुये इस दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को किसी भी संदिग्ध वाहन/व्यक्ति को अंदर प्रवेश ना करने के लिए भी निर्देशित किया। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में लगे(इनर कॉर्डन, मिडिल कॉर्डन एवं आउट कॉर्डन) सीआरपीएफ, पीएसी व सिविल पुलिस के जवानों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर सतर्कता से ड्यूटी करने के लिये निर्देशित किया गया तथा उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया व कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग चेक की गई एवं वहां कंट्रोल रूम में मौजूद ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कड़ी निगरानी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की 24 घंटे लाइव रिकॉर्डिंग हो रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत कुल 03 विधानसभाओं नोएडा विधानसभा की 20 टेबल, दादरी विधानसभा के 20 टेबल व जेवर विधानसभा के 14 टेबलों की मतगणना की जायेगी।
उक्त ब्रीफिंग/निरीक्षण के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, पुलिस उपायुक्त नोएडा, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था/स्टाफ ऑफिसर, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा , अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
3,272 total views, 2 views today