गौतम बुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभा सीट बीजेपी ने जीती
1 min readगौतम बुद्ध नगर, 10 मार्च।
गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की है नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने एक लाख 81 हजार 513 वोट से रिकॉर्ड जीत हासिल की है दादरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर ने 138218 वोटों से जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया वहीं जेवर विधानसभा क्षेत्र से धीरेंद्र सिंह विधायक बने हैं तीनों विधायक दूसरी बार विधायक चुने गए हैं
पंकज सिंह ने नोएडा में जीत का रिकॉर्ड बनाया
नोएडा के सेक्टर 82 स्थित फूल मंडी में मतगणना स्थल पर सुबह मतगणना हुई इसमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने 244319 वोट प्राप्त किए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी 62806 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी के कृपाराम शर्मा को 16292 वोट मिले जबकि कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक 13494 वोट पाकर चौथे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना 6551 वोट ही पा सके नोएडा विधानसभा के 2463 मतदाताओं ने नोटा विकल्प चुना। नोएडा में बीजेपी और सपा के बीच 181513 वोट का अंतर रहा।
दादरी में बीजेपी के तेजपाल नागर को 60 प्रतिशत वोट मिले
दादरी विधानसभा क्षेत्र से तेजपाल नागर फिर से बीजेपी के विधायक चुने गए उन्होंने 2017 में पहली बार दादरी विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीते थे 2022 के चुनाव में तेजपाल नागर को 218068 वोट मिले दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के राजकुमार भाटी को 79850 वोट मिले। दादरी से बहुजन समाज पार्टी के मनवीर भाटी 40456 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के दीपक भाटी चोटीवाला 5392 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय चेची 4620 वोट पा पा सके दादरी विधानसभा में 2033 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना ।
पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को धीरेन्दर सिंह ने हराया
जेवर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह को 117205 वोट मिले उन्होंने सपा प्रत्याशी पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना को 56315 वोट से हराया । अवतार सिंह भड़ाना को 60890 वोट मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र कुमार ने 45256 वोट पाए चौथे नंबर पर रहे काग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी को 3200 वोट मिले जेवर में 1694 वोटर ऐसे थे जिन्होंने नोटा का विकल्प इस्तेमाल किया।
5,638 total views, 2 views today