नोएडा विधायक पंकज सिंह ने जीत के साथ ही पहले दिन किया विकास कार्यों का निरीक्षण, सीईओ ने दफ्तर में की समीक्षा
1 min readनोएडा, 11 मार्च।
चुनाव परिणाम आते ही नोएडा प्राधिकरण में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने की कसरत तेज हो गई है। शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किल के सिविल कार्यों की समीक्षा की। वहीं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कई प्रोजेक्ट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मेट्रो को दिल्ली जाने वाली मेट्रो से सीधे लिंक करने वाले स्काई वाक को जल्द कराने का भरोसा दिया। विधायक ने नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी जल्द अधिकारियों के साथ बैठक के संकेत दिए हैं।
जनता के असीम आशीर्वाद से मिली जीत के बाद नोएडा विधायक पंकज सिंह ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ही भंगेल एलिवेटेड रोड एवं सिग्नेचर ब्रिज, सेक्टर -122 के कार्य का निरीक्षण कर शुरुआत किया । उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया, ताकि समयबद्ध तरीके से यह सभी योजनाएं पूरी हों और इनका लाभ नोएडावासियों को मिले । उन्होंने नॉएडा की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सेवक के रूप में वह सदैव समर्पित रहेंगे।
उधर सेक्टर 6 में श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा द्वारा प्राधिकरण के सिविल अभियन्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम). प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक एवं समस्त वर्क सर्किलो के वरिष्ठ प्रबन्धक उपस्थित रहे।
नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत कुल स्वीकृत 447 कार्यों के सापेक्ष 239 कार्य प्रगतिरत है तथा अवशेष कार्य निविदा प्रक्रिया में है। कुल 92 कार्यो की स्वीकृति पत्र निर्गत होने के लिएतैयार है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा उक्त 92 कार्यों के स्वीकृति पत्र दिनांक 11.03.2022 से 12.03.2022 तक जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा निविदा प्रकाशन के लिए तैयार कार्यों की निविदा दिनांक 11.03.2022 को प्रकाशित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व स्वीकृत कुल 61 एन०आई०टी० कार्यो की निविदा आमंत्रित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा वर्क सर्किलों में प्रगतिरत अनुरक्षण कार्यो को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा मार्गो के सेन्ट्रल वर्ज की रंगाई पुताई, पोट होल्स मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत इत्यादि को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। विशेषतः वर्क सर्किल-3 के अन्तर्गत अनुरक्षण के कार्यों को व्यापक रूप से गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानो पर लगे पोस्टर/ पम्फलेट इत्यादि को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 15. 03.2022 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा सिविल, उद्यान एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा। इसके पूर्व समस्त वर्क सर्किलो द्वारा अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
वर्क सर्किल-1 के अन्तर्गत गौशाला एवं आफिस बिल्डिंग के निर्माण कार्य की प्रगति बढाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
चिल्ला ऐलीवेटिड मार्ग पर विद्यमान परिस्थितिया में परियोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने हेतु तथा शासन को प्राधिकरण की ओर से पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त कालिन्दी कुंज प्रवेश द्वार के कार्य को दिनांक 20.03.2022 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा भंगेल ऐलीवेटिड मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा वर्तमान में उ०प्र०राज्य सेतु निगम लि० द्वारा निर्माणाधीन परियोजना पर उ०प्र०राज्य सेतु निगम लिo के साथ आगामी सप्ताह में बैठक आहूत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वर्तमान में प्राधिकरण में संचालित मल्टीलेविल कार पार्किंग, सरफेस पार्किंग एवं अण्डरग्राउण्ड कार पार्किंग पर पार्किंग दरो के निर्धारण एवं आम जनमानस की सुविधा हेतु विभिन्न बिन्दूओ पर वर्क सर्किल- 1, 2 एवं एन0टी०सी० को संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा आगामी सप्ताह में पार्किंग ऐप लाँच करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
वर्क सर्किल-4 के अन्तर्गत बहलोलपुर अण्डरपास का कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक को निर्देशित किया गया।
वर्क सर्किल-9 के अन्तर्गत एक्सप्रेस वे के 2.36 चैनेज पर निर्माणाधीन अण्डरपास की प्रगति अत्यन्त कम पाई गई, उक्त अण्डरपास के कार्य की प्रगति बढाने हेतु निर्देशित कियागया ।
वर्क सर्किल-10 के अन्तर्गत नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस पर रिसरफेसिंग के कार्य की धीमी प्रगति पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा कार्य की प्रगति बढ़ाते हुए गुणवत्ता एवं मानको के अनुरूप शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। वर्क सर्किल-10 में निर्माणाधीन कोन्डली अण्डरपास तथा एडवांट अण्डरपास को माह अप्रैल एवं मई में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्क सर्किल – 10 के अन्तर्गत निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स की प्रगति बढाने हेतु तथा परियोजना से सम्बन्धित प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने हेतु सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक (व०स०-10) को निर्देशित किया गया है।
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा निर्मित के विभिन्न परिसरो एवं भवनो के संचालन की स्थिति से अवगत कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगतिरत अनुरक्षण कार्यों को गुणवत्तापरक एवं तीव्र गति से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि विकास कार्यों का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके।
9,296 total views, 2 views today