गौतमबुद्धनगर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन कर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 14 जुलाई। थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, पुलिस कार्ड, टोपी, बेल्ट, उ0प्र0पु0 बैज, 01 मोबाइल व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 पुलिस द्वारा फर्जी रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने एक अभियुक्त कृष्णवीर पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम मगोर्रा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा वर्तमान पता चावडा का मकान, शहीद द्वार, ग्राम सूरजपुर, थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सुत्याना कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 पुलिस की खाकी वर्दी, गोल टोपी उ0प्र0पु0 ताज लगा हुआ ,बेल्ट, बैज उ0प्र0पु0, 01 पुलिस कार्ड, 01 मोटरसाइकिल जिस पर पुलिस लिखी प्लेट है व 01 मोबाइल फोन वीवो जिसमें अभियुक्त के पुलिस वर्दी के फोटो व आर्मी वर्दी के फोटो है बरामद हुए हैं।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 463/21 धारा 171,420,468,471 भादवि थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्वनगर।
क्या बरामद हुआ
1.पुलिस की खाकी वर्दी, गोल टोपी उ0प्र0पु0 ताज लगा हुआ ,बेल्ट, बैज उ0प्र0पु0, 01 पुलिस कार्ड,
2. मोटरसाइकिल जिस पर पुलिस लिखी प्लेट है।
3.मोबाइल फोन वीवो जिसमें अभियुक्त के पुलिस वर्दी के फोटो व आर्मी वर्दी के फोटो है।
1,541 total views, 2 views today