दादरी की आईटीआई में 20 प्रतिशत सीटों पर इंस्टीट्यूट मैनजेमेंट कमेटी के तहत कर सकते है आवेदन
1 min readगौतमबुद्धनगर 14 मार्च।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने जानकारी दी है कि भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दादरी गौतम बुद्ध नगर में सत्र अगस्त 2022 में इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत 20% सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से दिनांक 15 अप्रैल 2022 तक आवेदन आमंत्रित किये गए है। संस्थान में एक वर्षीय-कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन एंड टेक्नौ0, वेल्डर, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट तथा दो वर्षीय-इलेक्ट्रिशियन, मैके0 रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, आई0सी0टी0एस0एम0, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन मैके0, मैके0 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय संचालित है। उन्होंने बताया कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500/-रुपये महीने का शुल्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया है, जिसमें 250/-रुपये आवेदन शुल्क व 300/-रुपये कौशल मनी के रूप में जमा कराना होगा।
3,419 total views, 4 views today