नोएडा में बीजेपी महानगर कार्यकर्ताओं ने जीत के साथ होली मिलन का जश्न मनाया
1 min read
नोएडा, 15 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर ने मंगलवार को होली मिलन का कार्यक्रम पूरे धूम धाम से मनाया। इस कार्यक्रम में ज़िले के सभी पदाधिकारी और समस्त कार्यकर्ता रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने हर कार्यकर्ता को गुलाल लगा और पटका पहना कर उनका हाल ही में मिली प्रचंड जीत का धन्यवाद दे कर करी। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन रहा साथ ही लोक गीतों पर सभी कार्यकर्ताओं ने जीत और होली का जश्न मनाया।
कार्यक्रम में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी, विधायक पंकज सिंह, कैप्टन विकास गुप्ता, नवाब सिंह नागर, विमला बाथम , बसंत त्यागी, सहित विशिष्ट अथिति उपस्थित रहे।
इस मौक़े पर सभी कार्यकर्ता ने सबके साथ मिल कर गुलाल की होली खेली और धूम धाम से होली का उत्सव जीत की ख़ुशी के साथ किया।
कार्यक्रम में सभी महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, युध्वीर चौहान, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, मंत्री रवि यादव, प्रमोद बहाल, धर्मेंद्र गुप्ता, सभी मोर्चों के अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, राम निवास यादव, उमेश यादव, ओमवीर आवना, लोकेश यादव , प्रसेनजीत मैत्र, प्रवेश चौहान, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौर, पंकज झा, कल्लू सिंह, मुक्तानंद शर्मा, विक्रम सिंह, मनमोहन चौहान, आदि कार्यकर्ता रहे।
12,235 total views, 2 views today