गौवध का आरोपी 25 हजार का ईनामी बदमाश नोएडा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 17 मार्च।
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस और 25,000 रूपये के इनामी बदमाश के बीच थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के शिप्रा कट से आगे एनआईबी कट के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश शेखर पुत्र फूलचन्द निवासी अशोक नगर, थाना कोतवाली देहात जिला हापुड को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से एक बैग में 02 धारदार हथियार(बांका), अवैध तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस व एक स्पोर्टस बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश का एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमें में वांछित चल रहा था एवं उसके ऊपर 25,000 रूपये का इनाम भी घोषित था। बदमाश में ऊपर अलग-अलग थानों से 08 मुकदमें दर्ज है। बदमाश के संबंध में अन्य जानकारी की जा रही है।
9,057 total views, 2 views today