यूपी में विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये, गौतमबुद्धनगर से नरेंद्र भाटी प्रत्याशी बने
1 min read
नई दिल्ली, 19 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव हेतु 30 प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। इनमें गौतमबुद्धनगर-बुलंदशहर विधानपरिषद की सीट पर पूर्व एमएलसी नरेंद्र भाटी को ही टिकट दिया है। नरेंद्र भाटी 2022 चुनाव से पहले सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव
स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र का नाम
उम्मीदवार का नाम
1.मुरादाबाद बिजनौर स्थानी प्राधिकरण
श्री सत्यपाल सैनी
2.रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकरण
कुंवर महाराज सिंह
3.बदायूं स्थानीय प्राधिकरण
श्री वागीश पाठक
4.पीलीभीत शाहजहांपुर स्थानीय प्राधिकरण
डॉ. सुधीर गुप्ता
5.हरदोई स्थानीय प्राधिकरण
श्री अशोक अग्रवाल
6.खीरी स्थानीय प्राधिकरण
श्री अनूप गुप्ता
7.सीतापुर स्थानीय प्राधिकरण
श्रीपाल सिंह चौहान
8. लखनऊ उन्नाव स्थानीय प्राधिकरण
श्री रामचंद्र प्रधान
9.रायबरेली स्थानीय प्राधिकरण
दिनेश प्रताप सिंह
10. प्रतापगढ़ थाने प्राधिकरण
श्री हरी प्रताप सिंह
11. बाराबंकी स्थानीय प्राधिकरण
श्री अंगद कुमार
12. बहराइच स्थानीय प्राधिकरण
डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी
13. गोंडा स्थानीय प्राधिकरण
श्री अवधेश सिंह मंजू
14. फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण
श्री हरिओम पांडे
15. गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकरण
श्री सीपी चंद
16. देवरिया स्थानीय प्राधिकरण
डॉ रतनपाल सिंह
17. आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकरण
श्री अरुण कुमार यादव
18. बलिया स्थानीय प्राधिकरण
श्री रविशंकर सिंह पप्पू
19. गाजीपुर स्थानीय प्राधिकरण
श्री चंचल सिंह
20. अलाहाबाद स्थानीय प्राधिकरण
श्री के पी श्रीवास्तव
21. बांदा हमीरपुर स्थानीय प्राधिकरण
श्री जितेंद्र सिंह
22. झांसी जालौन ललितपुर स्थानीय प्राधिकरण
श्रीमती रमा निरंजन
23. इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकरण
श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी
24. आगरा फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकरण
श्री विजय शिवहरे
25. मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण
श्री ओम प्रकाश सिंह
26. मथुरा एटा मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण
श्री आशीष यादव आशु
27. अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण
श्री ऋषि पाल सिंह
28. बुलंदशहर स्थानीय प्राधिकरण
श्री नरेंद्र भाटी
29. मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकरण
श्री धर्मेंद्र भारद्वाज
30. मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्थानीय प्राधिकरण
श्रीमती वंदना मुदित वर्मा
2,795 total views, 2 views today